हरदोई जिले में चकबंदी प्रक्रिया का विरोध कर रहे लोगों ने पक्ष कर के घर पर धावा बोला है। इस दौरान आक्रोशित दबंग किसानों ने घर के बाहर खड़ी 7 बाइकों को हथौड़े से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
हरदोई में चकबंदी को लेकर बवाल : दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में महिला घायल, सात बाइक क्षतिग्रस्त, गांव में कर्फ्यू जैसे हालात
Dec 09, 2024 11:18
Dec 09, 2024 11:18
- चकबंदी का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने पक्ष वाले परिवार पर बोला हमला
- घटना की सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में स्थानीय पुलिस कर रही गांव में कैंप
- टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव टेनी में कर्फ्यू जैसे हालात
पक्ष और विपक्ष के किसान भिड़े, पुलिस मौके पर
हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव टेनी में दो पक्षों में चकबंदी प्रक्रिया के पक्ष और विरोध को लेकर पथराव तोड़फोड़ मारपीट फायरिंग की घटना सामने आई है। रविवार देर रात घटी इस घटना में अंकुश पाल के घर पर संजय पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर धावा बोला है। इस पूरी घटना में संजय पाल और उनके साथियों के द्वारा अंकुश पाल के घर के बाहर खड़ी 7 बाइकों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसमें एक महिला भी घायल हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में कई थानों की पुलिस गांव में तैनात होकर कैंप कर रही है, गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है।
कई थानों की पुलिस को गांव में बुलाया
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि टेनी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इस पूरी घटना में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर हमला करते हुए सात बाइक तोड़ दी गईं। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। शांति व्यवस्था कायम है
Also Read
26 Dec 2024 04:09 PM
लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की। पहले अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित यूपीएसएससी आयोग के कार्यालय का घेराव किया और फिर राजस्व परिषद के कार्यालय पहुंचे। और पढ़ें