हरदोई में भूमि विवाद पर हिंसक झड़प : निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
UPT | हरदोई में भूमि विवाद पर हिंसक झड़प

Aug 12, 2024 00:39

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सांडी कस्बे के भटपुरी मोहल्ले में मकान निर्माण के दौरान चबूतरे से मिट्टी लेने को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर मतभेद उत्पन्न हो गया।

Aug 12, 2024 00:39

Short Highlights
  • मारपीट और ईंट पत्थर चलाने का वीडियो वायरल
  • निर्माण कार्य को लेकर आपस में भिड़े दोनों पक्ष
  • दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग हुए घायल
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीनी विवाद के चलते जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विवाद मकान निर्माण के दौरान चबूतरे से मिट्टी लेने को लेकर उपजा। इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

विवाद का मुख्य पात्र नौशाद और अब्दुल खालिक था, जिसके बीच मकान निर्माण के लिए चबूतरे की मिट्टी लेने को लेकर तनाव पैदा हुआ। यह मामूली प्रतीत होने वाला विवाद तेजी से बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच खुली हिंसा में बदल गया।

घटना का वीडियो वायरल 
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकते और लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक महिला को भी देखा जा सकता है, जो घटना का वीडियो बना रही थी, जबकि अन्य लोग हिंसक झड़प में शामिल थे।
 
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा, "हमने इस घटना का संज्ञान लिया है और एक मुकदमा दर्ज कर दिया है। हम वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें