Road Accident : लोहिया पथ पर 110 की रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे युवक की बैरिकेडिंग से टकराकर मौत

लोहिया पथ पर 110 की रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे युवक की बैरिकेडिंग से टकराकर मौत
UPT | Road Accident

Oct 16, 2024 15:10

डीजीपी आवास मोड़ के पास लगी बैरिकेडिंग से टकराने के बाद वाहिद बुरी तरह से गिर पड़ा और उसकी बाइक काफी दूर जाकर गिरी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जो तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहिद को सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Oct 16, 2024 15:10

Lucknow News :  लोहिया पथ पर तेज रफ्तार बाइक चलाने की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गोमतीनगर निवासी युवक ट्रेडिंग का काम करता था। मंगलवार रात अत्यधिक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने के दौरान उसकी गाड़ी बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गई। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से डरकर मौके पर मौजूद अन्य बाइकर्स वहां से फरार हो गए।

तेज रफ्तार का सफर जिंदगी पर पड़ा भारी
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय वाहिद और उसके दोस्त मंगलवार रात करीब 11:45 बजे हजरतगंज से निकले थे। सभी पांच-छह मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गोल्फ क्लब चौराहे से समता मूलक चौराहे की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे। वाहिद की बाइक की गति हादसे के समय 110 किमी प्रति घंटा थी, जिससे वे बैरिकेडिंग को देख नहीं पाए और सीधा उससे टकरा गए।



भीषण टक्कर के बाद दूर जा गिरी बाइक
डीजीपी आवास मोड़ के पास लगी बैरिकेडिंग से टकराने के बाद वाहिद बुरी तरह से गिर पड़ा और उसकी बाइक काफी दूर जाकर गिरी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जो तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहिद को सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्पीड मीडर से हुआ खुलासा
लोहिया पथ पर लगे स्पीड मीडर के डाटा से पता चला कि हादसे के समय वाहिद की बाइक की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी। इतनी तेज गति के कारण वह बैरिकेड को समय रहते देख नहीं पाया, जो हादसे का कारण बना। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है।

रात में लगाई गई थी बैरिकेडिंग
पुलिस ने बताया कि लोहिया पथ और जी-20 जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर रात में बैरिकेडिंग लगाई जाती है। इसका उद्देश्य यह है कि लोग वाहन की गति मानक के अनुरूप रखें, ताकि हादसों की संभावना कम हो सके।

सावधानी जरूरी, हादसे से बचें
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर गति सीमा का पालन करें और विशेषकर रात में अधिक सतर्क रहें। लोहिया पथ पर रात के समय लगाए गए बैरिकेड्स वाहन चालकों को तेज रफ्तार से रोकने के लिए लगाए जाते हैं।
 

Also Read

दो लाख से अधिक नामांकन के साथ देश में रहा अव्वल

16 Oct 2024 09:37 PM

लखनऊ यूपी ने इन्स्पायर अवार्ड योजना में रचा कीर्तिमान : दो लाख से अधिक नामांकन के साथ देश में रहा अव्वल

उत्तर प्रदेश ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कर पहला स्थान प्राप्त किया है। और पढ़ें