हॉकी टूर्नामेंट : यूपी 11 ने दी कैग दिल्ली को मात, आशु मौर्या ने दिलाई जीत

यूपी 11 ने दी कैग दिल्ली को मात, आशु मौर्या ने दिलाई जीत
UPT | केडी सिंह बाबू स्टेडियम

Oct 13, 2024 19:35

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में यूपी 11 ने शानदार जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला यूपी 11 और कैग दिल्ली की टीम के बीच खेला गया, जिसमें यूपी 11 ने कैग दिल्ली को 4-3 से मात दी।

Oct 13, 2024 19:35

Lucknow News : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में यूपी 11 ने शानदार जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला यूपी 11 और कैग दिल्ली की टीम के बीच खेला गया, जिसमें यूपी 11 ने कैग दिल्ली को 4-3 से मात दी और यह खिताब 30 साल बाद अपने नाम किया। 

आशु मौर्या ने दिलाई बढ़त
कैग दिल्ली के लिए 9वें मिनट में मनीष यादव ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, यूपी 11 के आशु मौर्या ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 20वें मिनट में कैग दिल्ली के आमिद पठान ने फिर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।



यूपी 11 को मिली 4-3 से जीत  
31वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर आशु मौर्या ने गोल कर यूपी 11 को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद 33वें मिनट में राहुल राजभर ने फील्ड गोल से यूपी 11 को 3-2 की बढ़त दिलाई। 47वें मिनट में अजीत यादव ने भी एक और फील्ड गोल कर यूपी का स्कोर 4-2 कर दिया। कैग दिल्ली की ओर से मनीष यादव ने 56वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 3-4 किया, लेकिन यूपी 11 की बढ़त कायम रही। आशु मौर्या के दो पेनल्टी कॉर्नर गोल ने यूपी को मजबूत स्थिति में रखा।

विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
विजेता टीम को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया, एमएलसी अवनीश सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर रही टीम को 1 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रही टीम को 45 हजार रुपये का इनाम मिला। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में केतन कुशवाहा को 20 हजार रुपये दिए गए, जबकि प्रशांत चौहान को 'गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब और 10 हजार रुपये प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ फुलबैक रोशन इक्का, सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड आफान यूनूस और सर्वश्रेष्ठ हाफ गणेश मांझी को भी 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Also Read

देशभर के मूर्तिकार लेंगे हिस्सा, मूर्तिकला की परंपरा-आधुनिकता का होगा संगम

13 Oct 2024 09:10 PM

लखनऊ एकेटीयू में 14 से शिल्प महोत्सव : देशभर के मूर्तिकार लेंगे हिस्सा, मूर्तिकला की परंपरा-आधुनिकता का होगा संगम

आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण और डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) के वास्तुकला एवं योजना संकाय के सहयोग से किया जा रहा है। और पढ़ें