लखनऊ में 11 नई चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण : डिप्टी सीएम ​ब्रजेश पाठक बोले- घर के पास होगा इलाज, चिकित्सा ढांचे को मिलेगी मजबूती

डिप्टी सीएम ​ब्रजेश पाठक बोले- घर के पास होगा इलाज, चिकित्सा ढांचे को मिलेगी मजबूती
UPT | मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम ​ब्रजेश पाठक।

Jan 11, 2025 15:17

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को इंदिरानगर स्थित सीएचसी में 146 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 12 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Jan 11, 2025 15:17

Short Highlights
  • 146.3445 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास 
  • 12.3736 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण 
Lucknow News : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को इंदिरानगर स्थित सीएचसी में 146 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 12 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 11 नए अस्पतालों की सौगात दी। जो स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम में विधायक ओपी श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कई उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत 
उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और आभा ऑफिस का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों से स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए संकल्पित है। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग उपकेंद्र से लेकर जिला स्तर पर व छोटे से लेकर हर बड़े स्तर तक काम कर रहा है। सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सके।



घरों के पास उपलब्ध होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
ब्रजेश पाठक ने कहा कि 146.3445 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 12.3736 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। यह परियोजनाएं प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को मजबूत करेंगी। इन नई इकाइयों के स्थापित होने से लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य सेवाएं उनके घरों के पास उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। 

Also Read

डालीगंज में शिक्षक से दिनदहाड़े लूट, मोबाइल छीनकर फरार हुआ स्कूटी सवार

11 Jan 2025 05:14 PM

लखनऊ Lucknow News : डालीगंज में शिक्षक से दिनदहाड़े लूट, मोबाइल छीनकर फरार हुआ स्कूटी सवार

डालीगंज में एक शिक्षक से दिनदहाड़े मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। शिक्षक अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गया। और पढ़ें