Lucknow News : सरकारी ठेकेदार रमेश गंगवार के लखनऊ और बरेली के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

सरकारी ठेकेदार रमेश गंगवार के लखनऊ और बरेली के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
UPT | रमेश गंगवार

Apr 03, 2024 14:49

सरकारी ठेकेदार रमेश गंगवार के बरेली और लखनऊ आदि ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम बुधवार को तलाशी लेने पहुंची है। इनकम टैक्स की टीम लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सरस्वती अपार्टमेंट में पहुंची है जहां...

Apr 03, 2024 14:49

Lucknow / Bareilly News : यूपी के कई आइएएस अधिकारियों के कथित संरक्षण में बढ़ रहे बिल्डर, सरकारी ठेकेदार रमेश गंगवार के बरेली और लखनऊ आदि ठिकानों पर इनकम टैक्स की सर्च जारी है। इनकम टैक्स की टीम बुधवार को ठेकेदार रमेश गंगवार के लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सरस्वती अपार्टमेंट में पहुंची। टीम ने ठेकेदार के यहां छापेमारी की है।

ब्यूरोक्रेट्स का करीबी है रमेश गंगवार
उत्तर प्रदेश के बरेली में सत्य साई बिल्डर एंड कांट्रेक्टर रमेश गंगवार और उनके साथियों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। रमेश गंगवार को कई ब्यूरोक्रेट्स का करीबी माना जाता है। इसके साथ ही एक सपा नेता के भी करीबी हैं। कई विभागों से रमेश गंगवार ब्लैक लिस्ट बताए जाते हैं। यूपी के कुछ अधिकारियों के दम पर ही बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और बीडीए समेत कई विभागों में ठेकेदारी करते हैं। 

इनकम टैक्स की रेड के बाद मची खलबली 
रमेश गंगवार के अन्य साथियों के यहां  चल रही इनकम टैक्स की रेड चल रही है। उनके बड़े काम यूपी के साथ ही उत्तराखंड में भी चल रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अपने कारनामों को छिपाने के लिए शहर के कई सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में स्थित सत्य साई बिल्डर के कार्यालय में सर्च अभियान चल रहा है।

Also Read

इन पदों पर मांगे गए आवेदन, ये है इंटरव्यू की तारीख

14 Sep 2024 02:24 PM

लखनऊ लोकबंधु चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी : इन पदों पर मांगे गए आवेदन, ये है इंटरव्यू की तारीख

संयुक्त चिकित्सालय के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्र कौशल ने बताया कि साक्षात्कार के जरिए लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में जनरल मेडिसिन और आर्थोसर्जरी विभाग में ये भर्ती की जाएगी। और पढ़ें