लखनऊ स्थित एपको इंफ्राटेक के विनोद कुमार सिंह और अनिल कुमार सिंह ने 9 करोड़ रुपये दान किए, जबकि जेके सीमेंट के माधव सिंघानिया और राघव सिंघानिया ने 8 करोड़ रुपये का दान दिया...
यूपी के उद्योगपतियों ने किया कमाल : एक साल में 250 करोड़ का परोपकार, प्रदेश के ये बिजनेसमैन हैं सबसे बड़े दानवीर
Nov 09, 2024 23:52
Nov 09, 2024 23:52
- देश में बढ़े दानवीर
- एक साल में 8783 करोड़ की समाजसेवा
- शिव नादर बने देश के सबसे बड़े दानवीर
समाज की भलाई में योगदान देने की बढ़ रही भावना
देश भर में दानवीर उद्योगपतियों ने पिछले एक साल में कुल 8783 करोड़ रुपये समाज सेवा के लिए दिए। इस जानकारी को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन समूह हुरुन इंडिया-एडेलगिव द्वारा प्रकाशित किया गया है। इन उद्योगपतियों की परोपकारी गतिविधियां भारतीय व्यापारिक दुनिया में एक प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं और यह दर्शाता है कि व्यापारिक सफलता के साथ-साथ समाज की भलाई में भी योगदान देने की भावना मजबूत हो रही है।
96 नए नाम जुड़े
हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उद्योगपतियों की दान देने वाली सूची में 96 नए नाम जोड़े गए हैंऔर एक दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में युवाओं की संख्या भी बढ़ी है। दान की कुल राशि पिछले दो वर्षों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक रही है। इसके अलावा, व्यक्तिगत रूप से दान करने वाले उद्योगपतियों की संख्या 10 से बढ़कर 18 हो गई है, जो यह दर्शाता है कि समाजसेवा में अब और अधिक उद्योगपति सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
21 महिला दानवीरों के नाम भी शामिल
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक दान करने वाले उद्योगपतियों की संख्या 12 से बढ़कर 30 हो गई है। वहीं, 50 करोड़ रुपये से ज्यादा दान करने वालों की संख्या 25 से बढ़कर 61 हो गई है। इसके साथ ही, 10 करोड़ रुपये से अधिक सालाना दान करने वाले उद्योगपतियों की संख्या भी 80 से बढ़कर 117 हो गई है। इस सूची में 21 महिलाएं भी शामिल हैं, जो समाज सेवा के क्षेत्र में अपने योगदान को बढ़ा रही हैं।
शिव नादर देश के सबसे बड़े दानवीर
बता दें कि इस वर्ष भी एचसीएल के संस्थापक शिव नादर भारत के सबसे बड़े दानवीर रहे, जिन्होंने 2153 करोड़ रुपये का दान किया, जो कि औसतन प्रतिदिन 5.9 करोड़ रुपये बनता है। दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं, जिन्होंने 407 करोड़ रुपये का दान किया। जेरोधा के 38 वर्षीय निखिल कामथ, जो सबसे युवा परोपकारी के रूप में उभरे हैं, इस सूची में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। वहीं, दान की सूची में सबसे बड़ी छलांग हरीश शाह ने लगाई, जिन्होंने 78 करोड़ रुपये दान किए और पिछले वर्ष की 53वीं रैंक से अब 22वीं रैंक पर आ गए।
यूपी के आठ बिजनेसमैन भी शामिल
इसके अलावा, शबाना फैसल ने 20 करोड़ रुपये दान किए, जिसके चलते उन्होंने पिछले साल की 100वीं रैंक से 39वीं रैंक तक की बड़ी छलांग लगाई। इस दानवीर सूची में लगभग 30 प्रतिशत उद्योगपति मुंबई में रहते हैं, जबकि 19 प्रतिशत दिल्ली और 9 प्रतिशत बंगलुरु में हैं। उल्लेखनीय यह है कि दिल्ली और हरियाणा के लगभग 8 उद्योगपति उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं, जो इस सूची में स्थान बना चुके हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा दान
परोपकार के क्षेत्र में विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा दान की गई राशियों का वितरण विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक क्षेत्रों में हुआ है। इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी राशि दान की गई, जो कि 3680 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र में 626 करोड़ रुपये का योगदान हुआ, जबकि ग्रामीण विकास के लिए 331 करोड़ रुपये दान किए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए 177 करोड़ रुपये और इकोसिस्टम निर्माण पर 202 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
उद्योगपति महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दे रहे योगदान
इसके अलाव, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 201 करोड़ रुपये की राशि दान की गई, वहीं सामाजिक विकास के लिए 184 करोड़ रुपये दिए गए। गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से कुल 143 करोड़ रुपये का दान किया गया। इन दान राशियों का वितरण यह दिखाता है कि उद्योगपति समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के सुरक्षा की पूरी तैयारी, हाईटेक जेट स्की से लैस होगी जल पुलिस
Also Read
12 Nov 2024 10:04 PM
उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें स्पेशल डीजी के पद पर नियुक्त किया है। और पढ़ें