राजधानी के शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को ऐसे दो मामले सामने आए।
सेहत से खिलवाड़ : बीबीएयू की मेस के खाने में निकला कीड़ा, लोहिया संस्थान की कैंटीन के समोसे में गुटखे का रैपर, हंगामा
Sep 02, 2024 20:26
Sep 02, 2024 20:26
भरता में रेंग रहा था कीड़ा
अंबेडकर विश्वविद्यालय हॉस्टल के अशोका छात्रावास की मेस में सोमवार को छात्रों को आलू-बैंगन का भरता परोसा गया। भरता में कीड़ा रेंगता देख छात्र भड़क गए और हंगामा शुरु कर दिया। छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही मेस संचालक को जमकर फटकार लगाई।
Lucknow : BBAU के अशोका हॉस्टल की मेस में खाने में निकला कीड़ा। आलू बैंगन के भरते में कीड़ा रेंगते हुए पाया गया। छात्रों ने कीड़े का वीडियो बनाकर वायरल किया।#Lucknow #ViralVideo @BbauSocialmedia
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 2, 2024
Reporter - @MohdSamdi pic.twitter.com/zL21fJijAt
समोसे में गुटखे का रैपर निकला
ऐसा ही मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सामने आया। लोहिया संस्थान के गेट नम्बर एक पर स्थित कैंटीन से एक ग्राहक ने समोसा लिया। जब वह उसे तोड़कर खाने लगा तो समोसे में गुटखे का रैपर निकला। जिसे देख ग्राहक भड़क गया। समोसे में रैपर निकलने को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मामले को शांत कराया।
Also Read
22 Nov 2024 08:27 PM
शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें