शराबबंदी की मांग करने आई महिलाओं को इंस्पेक्टर ने धमकाया : कहा- तुम्हें लात से मारूंगा, बदतमीज औरत..., वीडियो वायरल

कहा- तुम्हें लात से मारूंगा, बदतमीज औरत..., वीडियो वायरल
UPT | शराबबंदी की मांग करने आई महिलाओं को इंस्पेक्टर ने धमकाया

Jan 02, 2025 11:58

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान के लिए जहां सरकार मिशन शक्ति जैसे अभियान चला रही है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपने बर्ताव से इस अभियान को ठेस पहुंचा रहे हैं।

Jan 02, 2025 11:58

Lalitpur News : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान के लिए जहां सरकार मिशन शक्ति जैसे अभियान चला रही है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपने बर्ताव से इस अभियान को ठेस पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला  ललितपुर जिले में सामने आया, जहां कोतवाली थाना प्रभारी जनार्दन यादव का महिलाओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो गया।

क्या है मामला?
मंगलवार को थाना बार के अलोनी सूबा गांव की महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं थीं। इन महिलाओं ने क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी जनार्दन यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने महिलाओं से बातचीत करने के बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में जनार्दन यादव को महिलाओं से कहते हुए सुना गया, "तुम्हें लात से मारूंगा, तुम बदतमीज औरत हो।"

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
करीब एक मिनट लंबा यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने महिलाओं के साथ पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी महिलाओं का सार्वजनिक तौर पर अपमान कर रहे हैं।



पुलिस और महिला आयोग का बयान
इस घटना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर अभय नारायण राय ने कहा, "वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।" वहीं, राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने कहा, "महिलाओं का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में महिला आयोग उचित कार्रवाई करेगा।"

महिलाओं में आक्रोश
इस घटना ने क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि शराबबंदी की मांग करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है।

Also Read

झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, किसानों को बना रहा है लखपति और करोड़पति

4 Jan 2025 07:21 AM

झांसी Jhansi News : झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, किसानों को बना रहा है लखपति और करोड़पति

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के तहत हो रहे तेजी से विकास कार्यों ने किसानों की आर्थिक स्थिति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। अब तक 33 गांवों के किसानों को उनकी जमीन के बदले 1,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। यह परियोजना न केवल किसा... और पढ़ें