ठाकुरगंज के कन्हईखेड़ा का रहने वाला छोटे उर्फ छोटू की हत्या के मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ है। जीजा ने पान मसाला में सल्फास मिलाकर साले की जान ली थी।
Lucknow News : जीजा ने पान मसाला में सल्फास मिलाकर साले की जान ली, विसरा रिपोर्ट से खुलासा
Jan 07, 2025 18:01
Jan 07, 2025 18:01
एक अगस्त को की थी हत्या
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरगंज के कन्हईखेड़ा का रहने वाला छोटे उर्फ छोटू रमेश टेंट हाउस में काम करता था। टेंट हाउस के मालिक शुभम लोधी और बऊवा लोधी हैं। दोनों भाइ हैं। शुभम, छोटे का जीजा भी लगता है। एक अगस्त को दोनों भाई उसे अपने साथ लाए गए थे। वहीं उसको जहरीला पदार्थ खिला दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बकाया रुपये मांग रहा था छोटू
पूछताछ में सामने आया कि छोटे की मजदूरी का पैसा कई महीने से बाकी था। वह आरोपियों से अपना पैसा मांगता था। इस पर एक अगस्त को दोनों भाइयों ने छोटे की हत्या करने की साजिश रची। छोटे पान मसाला खाता था। उसको पान मसाला में जहर मिलाकर खाने के लिए दिया था। पान मसाला खाने के दस मिनट बाद वह बेसुध होकर गिर गया था। इसके बाद दोनों भाइयों ने उसे अस्पताल ले जाने का नाटक किया, ताकि किसी को शक न होने पाए। डॉक्टर ने छोटू को मृत घोषित कर दिया।
Also Read
8 Jan 2025 05:21 PM
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 1050 से अधिक विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट वितरित किए जाएंगे। और पढ़ें