कानपुर आईआईटी के निदेशक पद्मश्री डॉ. मानिंद्र अग्रवाल ने कहा कि आने वाला समय तकनीक का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका जांच और इलाज तक में अहम होगी। दूसरे क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव बढ़ेगा।
केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस : पद्मश्री मानिंद्र अग्रवाल बोले- चिकित्सा क्षेत्र में एआई की भूमिका होगी अहम, रोजगार पर नहीं पड़ेगा असर
Dec 21, 2024 13:26
Dec 21, 2024 13:26
- सरकारी योजनाओं के तहत संस्थान में 30 हजार मरीजों को मिल रहा मुफ्त इलाज
- केजीएमयू में बनेगा प्रदेश का पहला अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर
रोबोटिक्स और डेटा विश्लेषण में बदलाव की संभावना
अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में डॉ. मानिंद्र अग्रवाल ने कहा कि एआई आने से दो बदलाव होने की संभावना है। पहला रोबोटिक्स और दूसरा डेटा विश्लेषण। इन दोनों क्षेत्रों में मानव मशीन की बराबरी नहीं कर सकता। रोबोट की मदद से जटिल से जटिल ऑपरेशन को आसानी से किया जा सकता है। इसमें सफलता दर में भी वृद्धि होगी। इसके बावजूद इंसानों की भूमिका कम नहीं होगी।
एक साल में 22 लाख से अधिक मरीजों को मिला इलाज
केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि संस्थान में प्रदेश का पहला अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इसके अलावा संस्थान में टेलीमेडिसिन सेंटर की स्थापना की भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 22 लाख से अधिक मरीजों को इलाज प्रदान किया जा सकता है। इसमें से 19 लाख ओपीडी में, 1.5 लाख भर्ती मरीजों को उपचार दिया गया और एक लाख से अधिक ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर में लगभग 90 हजार मरीजों को इलाज दिया गया। सरकारी योजनाओं के तहत 30 हजार मरीजों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। साथ ही 22 करोड़ रुपये की लागत वाले 290 प्रोजेक्ट भी प्राप्त हुए हैं।
रिटायर डॉक्टरों का हुआ सम्मान
इस मौके पर रिटायर होने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इसमें न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके द्विवेदी, बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. माला कुमार, दंत संकाय के डॉ. शादाब मोहम्मद, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन, पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर, डॉ. देवेश सिंह और डॉ. गोपा बनर्जी को सम्मानित किया गया।
बेहतर काम करने वाले डॉक्टर सम्मानित
समारोह में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इनमें न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष और सीएमएस डॉ. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, दंत संकाय के डॉ. सौम्येंद्र विक्रम सिंह और न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. हरदीप सिंह मल्होत्रा को सम्मानित किया गया।
Also Read
21 Dec 2024 04:11 PM
लखनऊ का कैथेड्रल चर्च न केवल शहर का बल्कि पूरे उत्तर भारत का एक ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर है। वर्ष 1860 में ब्रिटिश हुकूमत के समय आइरिश मूल के सैनिकों ने इस चर्च की नींव रखी थी। पहली प्रार्थना सभा में केवल 200 लोग शामिल हुए थे। इसके पहले पादरी के रूप में आइरिश मूल के ग्लिसन की... और पढ़ें