गोला वन रेंज के गोला-अलीगंज मार्ग पर करीब 6 किलोमीटर का जंगल है। जंगल के पास उगी झाड़ियां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। पता नहीं कब कोई जानवर झाड़ियों से निकलकर सड़क पर गाड़ियों के सामने आ जाए।
गोला-अलीगंज रोड पर दिखा 10 फीट लंबा अजगर : लोगों ने बनाया वीडियो, बोले-सड़क के किनारे उगी झाड़ियां मुसीबत बनी
Sep 25, 2024 13:15
Sep 25, 2024 13:15
सड़क के किनारे उगी झाड़ियां
गौरतलब है कि गोला वन रेंज में गोला-अलीगंज मार्ग पर करीब 6 किमी. तक जंगल पड़ता है। जंगल के निकट उगी झाड़ियां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। झाड़ियों से निकलकर कब कोई जानवर सड़क पर राहगीरों के वाहन के सामने आ जाए, झाड़ियों की वजह से पता ही नहीं चलता । लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है कि वह रास्ते के किनारे उगी हुई झाड़ियों की सफाई करवाए, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।
बारिश के बाद हटाने का काम होगा
मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन अनिल यादव का कहना है कि बरसात होने के बाद सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को हटाया जाता है। सम्पूर्णानगर क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है, बाकी सड़कों के लिए टेंडर हो चुका है। बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर लगे खंभे और पेड़ हटाने के लिए पैसा दिया जा चुका है। इसके अलावा जहां-जहां झाड़ियां हैं, उन्हें भी हटवाया जाएगा।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें