लखीमपुर खीरी में दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए डीएम के निर्देश पर 24 जनवरी से 12 फरवरी तक ब्लॉक स्तर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित होंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को ये उपकरण जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रदान किए जाएंगे।
दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराएगी सरकार : कृत्रिम अंग वितरण के लिए इस दिन लगेगा शिविर, ब्लॉकों पर लगेंगे शिविर, रोस्टर जारी
Jan 16, 2025 17:09
Jan 16, 2025 17:09
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखीमपुर खीरी द्वारा 10 से 27 जून के मध्य ब्लॉक स्तर पर चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, निर्धारित किए गए रोस्टर के अनुसार चिन्हित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणो का वितरण मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
डीएम ने निर्देशित किया कि सहायक उपकरणो की आपूर्ति वितरण शिविर से 3 से 5 दिन पहले की जायेगी,जिसे ब्लॉक परिसर मे सुरक्षित रखा जायेगा। शिविर प्रातः 10 बजे से वितरण समाप्ति तक चलेगा। कार्यक्रम संचालन के लिए बीडीओ द्वारा हॉल, मेज, कुर्सी, माइक सेट उपलब्ध कराया जायेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ दिव्यांगजन के सहायतार्थ 4-5 सफाईकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेगे।
डीएम ने सहायक उपकरणों के सत्यापन के लिए टीमें गठित कीं
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईटीआई राजापुर लखीमपुर मे होने वाले वितरण शिविर में वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों के सत्यापन के लिए एडीओ (स.क.) को सत्यापनकर्ता अधिकारी, ब्लॉकस्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिला स्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा है। ब्लॉक स्तरीय वितरण शिविर में वितरित किए जाने वाले उपकरणों के सत्यापन के लिए एडीओ (स.क.) को सत्यापनकर्ता अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय सत्यापन का जिम्मा संबंधित बीडीओ व जिला स्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपा है।
इन तिथियों में ब्लॉकवार वितरण शिविर प्रस्तावित
जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 24 जनवरी को आईटीआई राजापुर में लखीमपुर, नकहा, नगरीय क्षेत्र लखीमपुर, खीरी के 100 लाभार्थियों को, 25 जनवरी को ब्लॉक फूलबेहड में विकासखंड फूलबेहड़ के 47 लाभार्थियों को, 27 जनवरी को मितौली, बेहजम के 52 लाभार्थियों को ब्लाक मितौली में वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक पसगवॉ में 29 जनवरी को विकास क्षेत्र पसगवां के 60 लाभार्थियों को, 31 जनवरी को ब्लॉक मोहम्मदी में मोहम्मदी, नगरीय क्षेत्र मोहम्मदी, बरबर के 50 लाभार्थियों को, 3 फरवरी को ब्लॉक धौरहरा में ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, नगरीय क्षेत्र धौरहरा के 48 लाभार्थियों को, 5 फरवरी को ब्लॉक पलिया में पलिया, नगरीय क्षेत्र पलिया के 42 लाभार्थियों को , 7 फरवरी को ब्लॉक बांकेगंज में 31 लाभार्थियों को, 10 फरवरी को ब्लाक निघासन में विकासखंड क्षेत्र निघासन, रमियाबेहड नगरीय क्षेत्र निघासन, सिंगाही के 45 लाभार्थियों को और 12 फरवरी को ब्लॉक कुंभी में गोला (कुंभी), बिजुआ, नगरीय क्षेत्र गोला, मैलानी के 57 लाभार्थियों के लिए वितरण शिविर प्रस्तावित है।
ये भी पढ़े : संतों की सरकार भंग : प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा ऐलान, अखाड़ों में पंचायती व्यवस्था लागू, आगे अब ये होगा...
Also Read
16 Jan 2025 11:03 PM
राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें