संपूर्णानगर के निवासी को जब एक कोबरा सांप ने डस लिया, तो उन्होंने अपनी सूझबूझ और साहस का असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने न केवल तत्काल अपने हाथ पर कसकर कपड़ा बांधा, बल्कि जहरीले सांप को भी...
कोबरा के काटने पर शख्स ने दिखाई हिम्मत : सांप को डिब्बे में बंद कर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर रह गए दंग
Aug 24, 2024 15:32
Aug 24, 2024 15:32
- लखीमपुर खीरी में शख्स को कोबरा सांप ने डसा
- शख्स ने जहरीले सांप को डिब्बे में बंद किया
- सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
'इसी सांप ने मुझे डसा...'
दरअसल, संपूर्णानगर के रहने वाले हरिस्वरूप मिश्रा (40 वर्ष) पुत्र रामचंद्र मिश्र के घर में एक कोबरा सांप घुस आया। इस सांप ने हरिस्वरूप के हाथ में डस लिया। इसके बाद हरिस्वरूप ने जल्दी से अपने हाथ में कस कर एक कपड़ा बांध लिया और सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। हरिस्वरूप अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां उनके साथ एक डिब्बा भी था, इसमें कोबरा कैद था। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह एक अभूतपूर्व स्थिति थी।
सांप को जंगल में छोड़ा गया
हरिस्वरूप ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि साहब इसी सांप ने मुझे डसा है। साथ ही उन्होंने तत्काल इलाज की मांग की, जिससे चिकित्सा कर्मी हैरान रह गए। इसके बाद जहां एक ओर स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत हरिस्वरूप का इलाज शुरू किया, वहीं दूसरी ओर कोबरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हरिस्वरूप की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें- चार समन और तीन वारंट : बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी को हाईकोर्ट से मिली राहत
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें