Lakhimpur Kheri News : डीएम ने देखी रैन बसेरों की व्यवस्था, गरीबों और मुसाफिरों को कंबल बांटे

डीएम ने देखी रैन बसेरों की व्यवस्था, गरीबों और मुसाफिरों को कंबल बांटे
UPT | डीएम ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।

Jan 01, 2025 15:43

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह के संग मंगलवार की देर रात रोडवेज बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के नीचे स्थापित किए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल...

Jan 01, 2025 15:43

Lakhimpur Kheri News : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह के संग मंगलवार की देर रात रोडवेज बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के नीचे स्थापित किए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल की और मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

डीएम ने ली सुविधाओं की जानकारी
डीएम ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को न सिर्फ परखा, बल्कि श्रमिकों, जरूरतमंदों को संवेदना की गरमाहट भी दी। रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर डीएम ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। डीएम ने एक-एक कर सभी से बात कर सुविधाओं के बारे में पूछा। रैन बसेरे में सभी ने व्यवस्था को अच्छा बताया।

डीएम ने दिए ये निर्देश
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नगर क्षेत्र में जलाये गये अलावों को देखा। इस दौरान  रोडवेज, रेलवे स्टेशन तथा संकटा देवी चौराहे पर गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाया। ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को जरूरतमंदों को कंबल वितरण पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां अभी तक जरूरतमंदों को कंबल प्राप्त न हो सके हों, उन्हें अतिशीघ्र कंबल अवश्य प्रदान कराएं। इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, तहसीलदार सुनील प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Also Read

सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक

6 Jan 2025 01:15 PM

लखनऊ UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित 'शौर्य सम्मान-2025' कार्यक्रम में शहीदों और सुरक्षा बलों के योगदान को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि शहीदों का बलिदान समाज की ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। और पढ़ें