डीएम ने सीडीओ संग निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया। नक्शे व मैदान पर तैयार किए जा रहे खेल मैदान की वस्तुस्थिति देखी। कहा कि इन मैदानों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं...
Lakhimpur Kheri News : डीएम ने 02 निर्माणाधीन प्ले ग्राउंड का लिया जायजा, दिए ये निर्देश
Jan 04, 2025 18:38
Jan 04, 2025 18:38
खेल मैदान को किया जाए विकसित
डीएम ने अफसरो की टीम संग दोनों विद्यालयों में विकसित किया जा रहे मैदान की प्रगति जानी। बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह ने ब्लॉक मोहम्मदी में तैयार किए जा रहे खेल मैदानो की विद्यालयवार प्रगति बताई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में निर्धारित समय सीमा, गुणवत्ता से खेल मैदान को विकसित किया जाए। इस दौरान उन्होंने वालीबाल, फुटबॉल, रनिंग ट्रेक सहित झूले आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
डीएम ने निर्माणाधीन खेल मैदान का किया निरीक्षण
डीएम ने सीडीओ संग निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया। नक्शे व मैदान पर तैयार किए जा रहे खेल मैदान की वस्तुस्थिति देखी। कहा कि इन मैदानों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अभ्यास का मौका मिलेगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। ऑपरेशन मैदान के तहत परिषदीय विद्यालयों में क्रिकेट, वालीबॉल, ओपेन जिम जैसी सुविधाएं युवाओं को मिलेंगी। ये खेल के मैदान छात्रों में टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देंगे, जिससे उनके समग्र विकास और कल्याण में योगदान मिलेगा।
ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : जल पुलिस को दिए गए आधुनिक उपकरण, संगम पर तैनात होंगे रेस्क्यू स्टेशन्स और वाटर एंबुलेंस
ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, बीडीओ अश्विनी कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read
8 Jan 2025 08:14 AM
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें