Lakhimpur Kheri News : महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने की जोर-जबरदस्ती, छीने पैसे और जेवरात

महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने की जोर-जबरदस्ती, छीने पैसे और जेवरात
UPT | symbolic image

Jan 04, 2025 19:17

लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर उसके पड़ोसी ने जोर-जबरदस्ती की और नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर छीन लिए...

Jan 04, 2025 19:17

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर उसके पड़ोसी ने जोर-जबरदस्ती की और नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर छीन लिए। शुक्रवार की रात को शुमार देवी नामक महिला अपने मायके से लौटने के बाद घर में अकेली थी। महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी सियाराम ने पहले हाल-चाल पूछा, फिर रात को घर में घुसकर पर्स से सोने का झाला और 500 रुपये निकाल लिए।

दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ
जब सियाराम महिला के घर में घुसा, तो महिला ने शोर मचाया और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। महिला ने सियाराम से छीना-झपटी करते हुए उसे घायल कर दिया। सियाराम के चेहरे और गले पर टूटी चूड़ियों के खरोंच के निशान भी मिले। महिला ने पूरी घटना की सूचना सिंगाही पुलिस को दी है और तहरीर दी है।

जेवर लेकर भाग गया पड़ोसी
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिससे डरकर सियाराम ने पर्स और 500 रुपये छोड़ दिए और जेवर लेकर भाग गया। महिला ने सिंगाही पुलिस से सियाराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें