लखीमपुर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम : मानसिक स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक, दिए तनाव मुक्त कार्य करने के टिप्स

मानसिक स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक, दिए तनाव मुक्त कार्य करने के टिप्स
UPT | लखीमपुर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

Dec 06, 2024 16:12

खीमपुर खीरी के स्वशासित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया...

Dec 06, 2024 16:12

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के स्वशासित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार कोली द्वारा किया गया। डॉ. कोली ने शिक्षकों को दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी। 

मानसिक रोग बारे में विस्तार से बताया
इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला ने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से बताया और यह भी सलाह दी कि सभी प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में मानसिक समस्याओं से ग्रसित बच्चों की पहचान करें और उन्हें जिला चिकित्सालय संदर्भित करें। 



वृद्धों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की
इसके अलावा, प्रत्येक स्कूल में प्रत्येक कक्षा से पांच मनदूत और पांच मनपरी का चयन किया जाएगा, जो मानसिक समस्याओं से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकन करेंगे। डॉ. शिखर बाजपेई ने वृद्धों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। 

मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर दी जानकारी
साइकेट्रिक नर्स विवेक कुमार मित्तल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों, लक्षणों और मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के बारे में जानकारी दी। नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ ने कार्यस्थल पर तनाव मुक्त होकर काम करने के तरीके बताए। मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार पांडेय ने समाज में मानसिक रोग को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को समाप्त करने और मानसिक रोगियों के सामाजिक उत्थान के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

ये सभी रहे मौजूद
इसके साथ ही मानसिक रोग विभाग की ओ.पी.डी. मेडिकल कॉलेज के कक्ष संख्या 02 में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक सेवा उपलब्ध है और मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस टोल फ्री नंबर 14416 (24×7) पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क करने की सलाह दी गई। इस प्रशिक्षण में डॉ. राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, पंकज शुक्ला और 24 चयनित स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Also Read

बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस बार शिक्षकों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें क्या है खास

27 Dec 2024 01:57 AM

लखनऊ New Year 2025 : बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस बार शिक्षकों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें क्या है खास

उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी हो गया है। इस बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी... और पढ़ें