उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है...
Lakhimpur Kheri News : भाजपा विधायक पर हवाई फायरिंग मामले में हिरासत में दो युवक, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर की कार्रवाई
Jan 05, 2025 20:01
Jan 05, 2025 20:01
पुलिस की जांच में फायरिंग नहीं होने की पुष्टि
सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों युवक विधायक के घर के पास दिखे थे, जिससे पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया। पकड़े गए युवकों के अनुसार, उन्होंने किसी प्रकार की फायरिंग नहीं की थी और यह घटना सिर्फ अभद्रता तक सीमित थी। पुलिस ने इस बारे में जांच की पुष्टि की है कि फायरिंग की घटना नहीं हुई थी। वहीं, विधायक ने अपनी शिकायत में इस मामले को गंभीर बताते हुए फायरिंग की बात कही थी, जो अब पुलिस जांच में सही नहीं पाई गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि युवकों ने विधायक के साथ अभद्रता करना स्वीकार किया है, लेकिन फायरिंग की घटना की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अब मामले की और गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पुलिस की जांच के बाद यह मामला और स्पष्ट होगा कि क्या सच है और क्या झूठ।
विधायक का कहना कि उन पर फायरिंग की गई थी
विधायक सौरभ सिंह सोनू का कहना है कि उन पर फायरिंग की गई थी, लेकिन पुलिस की जांच में यह बात सही साबित नहीं हो रही है। इस घटना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत। पुलिस दोनों पक्षों के बयान पर गंभीरता से जांच कर रही है और इस मामले में जल्द ही कोई निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
Also Read
8 Jan 2025 01:23 PM
मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। और पढ़ें