यूपी के लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे एसडीएम को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे ...
स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक योगेश वर्मा : रिटायर्ड टीचर के पांच हजार वापस दिलाने की मांग, एसडीएम को दी चेतावनी
Oct 24, 2024 16:54
Oct 24, 2024 16:54
एसडीएम पर नाराजगी व्यक्त करते दिखे
भाजपा विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर अपने तेवर में नजर आए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एसडीएम सदर, अश्वनी कुमार सिंह पर नाराजगी व्यक्त करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में विधायक एक बुजुर्ग की पैरवी कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने आरएसएस का कार्यकर्ता बताया है, और सरकारी काम में देरी को लेकर खफा हैं। जब एसडीएम कोई कागज पढ़कर बुजुर्ग की ओर बढ़ाते हैं, तो विधायक ने सीधे कहा कि पहले पांच हजार रुपये वापस कराइए, तभी वे वहां से जाएंगे।
एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन
विधायक योगेश वर्मा ने यह भी स्वीकार किया है कि पुलिस को पैसा देना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मी को हटाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक वह नहीं हटेगा, तब तक पैमाइश नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैसे वापस नहीं किए गए, तो वह धरने पर बैठेंगे। इस पर एसडीएम सदर, अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आज ही आया है और वे इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानें क्या है मामला
यह मामला सदर तहसील के बंजरिया गांव के निवासी विशेश्वर दयाल से जुड़ा है, जो एक रिटायर्ड शिक्षक और आरएसएस कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि अपने खेत की पैमाइश के लिए वे पिछले छह साल से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला। उन पर पांच हजार रुपये की वसूली का आरोप हल्का कानूनगो पर लगाया गया है। बुधवार को यह मामला विधायक योगेश वर्मा के संज्ञान में आया, जिन्होंने विशेश्वर दयाल के साथ स्कूटी पर कलेक्ट्रेट जाकर अधिकारियों से बात की। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विधायक ने स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और उचित कार्रवाई की मांग की।
Also Read
23 Nov 2024 06:31 PM
यूपी पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, 'डू यो नो' दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 तारा' जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो 'बॉर्न टू शाइन' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'लवर' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'प्रॉपर पटोला' वाइब्स के साथ। और पढ़ें