महारानी सूरत कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट : जुबैर ने दूसरा गोल कर भेरौदा सपोर्टिंग क्लब को 2-1 से दिलाई जीत

जुबैर ने दूसरा गोल कर भेरौदा सपोर्टिंग क्लब को 2-1 से दिलाई जीत
UPT | महारानी सूरत कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते अतिथि​।

Nov 18, 2024 00:14

सिंगाही खीरी। कस्बे के रामलीला मेले के साथ आयोजित होने वाले महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के 101वें आयोजन

Nov 18, 2024 00:14

Short Highlights

Lakhimpur Kheri News : सिंगाही कस्बे में महारानी सूरत कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के 101वें संस्करण का शुभारंभ भेरौड़ा सपोर्टिंग क्लब और फुटबॉल एकेडमी क्लब सिंगाही के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले से हुआ। 

टूर्नामेंट की शुरुआत हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से हुई। हालांकि, मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा के देर से पहुंचने के कारण, खेल का पहला हाफ राष्ट्रीय गान के बाद प्रारंभ कर दिया गया, 50 मिनट के मैच में पहले हाफ के तीसरे मिनट में फुटबॉल एकेडमी क्लब सिंगाही के खिलाड़ी राहिद ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में भेरौड़ा सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी जुबैर ने 10वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।


टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचे विधायक का महामंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया  
दूसरे हाफ की शुरुआत से पहले, टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा का महामंत्री सुनील बत्रा ने प्रतीक चिन्ह और वेलकम बैज देकर भव्य स्वागत किया। एमके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने माहौल को और उल्लासपूर्ण बना दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें बराबरी से खेलती रहीं। आखिरकार मैच के 39वें मिनट में जुबैर ने दूसरा गोल कर भेरौड़ा सपोर्टिंग क्लब को 2-1 से जीत दिलाई। खेल के निर्णायक क्षणों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 

इस अवसर पर नेताई सरदार, मोहम्मद इफ्तिखार, हाजी मनव्वर, सर्वेश समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. एमआर सेठी, प्रेमपति दिवाकर, परमजीत सिंह, उत्तम सोनी आदि खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  

ये भी पढ़ें :  आभूषण व्यापारी से लूट के आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की : पांच गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल, तमंचा और दो कारतूस बरामद 

Also Read

कर्मचारी संगठनों का काला फीता बांधकर विरोध, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन में उतरा

10 Dec 2024 09:44 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : कर्मचारी संगठनों का काला फीता बांधकर विरोध, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन में उतरा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें