सिंगाही खीरी। कस्बे के रामलीला मेले के साथ आयोजित होने वाले महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के 101वें आयोजन
महारानी सूरत कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट : जुबैर ने दूसरा गोल कर भेरौदा सपोर्टिंग क्लब को 2-1 से दिलाई जीत
Nov 18, 2024 00:14
Nov 18, 2024 00:14
।
टूर्नामेंट की शुरुआत हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से हुई। हालांकि, मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा के देर से पहुंचने के कारण, खेल का पहला हाफ राष्ट्रीय गान के बाद प्रारंभ कर दिया गया, 50 मिनट के मैच में पहले हाफ के तीसरे मिनट में फुटबॉल एकेडमी क्लब सिंगाही के खिलाड़ी राहिद ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में भेरौड़ा सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी जुबैर ने 10वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचे विधायक का महामंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया
दूसरे हाफ की शुरुआत से पहले, टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचे विधायक शशांक वर्मा का महामंत्री सुनील बत्रा ने प्रतीक चिन्ह और वेलकम बैज देकर भव्य स्वागत किया। एमके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने माहौल को और उल्लासपूर्ण बना दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें बराबरी से खेलती रहीं। आखिरकार मैच के 39वें मिनट में जुबैर ने दूसरा गोल कर भेरौड़ा सपोर्टिंग क्लब को 2-1 से जीत दिलाई। खेल के निर्णायक क्षणों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस अवसर पर नेताई सरदार, मोहम्मद इफ्तिखार, हाजी मनव्वर, सर्वेश समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. एमआर सेठी, प्रेमपति दिवाकर, परमजीत सिंह, उत्तम सोनी आदि खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़ें : आभूषण व्यापारी से लूट के आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की : पांच गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल, तमंचा और दो कारतूस बरामद
Also Read
17 Nov 2024 10:30 PM
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें