वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसके तहत लोहता क्षेत्र के सिरसा बाजार में आभूषण व्यापारी से लूट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुए हैं।
आभूषण व्यापारी से लूट के आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की : पांच गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल, तमंचा और दो कारतूस बरामद
Nov 17, 2024 20:35
Nov 17, 2024 20:35
क्राइम कंट्रोल के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली सफलता
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें दो आरोपियों ने मोटरसाइकिल से चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश महेश गुप्ता के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी भाग निकला। पुलिस को मौके से 1 पिस्टल , 2 जिन्दा व 2 खोखा, लूट के आभूषण व 101 लाकेट पीली धातु, 1 एण्ड्रायड मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
थाना लोहता में आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जा रही
घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अन्य 4 आरोपियों अभिषेक राजभर, जयहिन्द उर्फ अजगर, कौशल राजभर एवं अर्जुन सेठ को मुखबिर की सूचना पर दोपहर को दयापुर नकई बार्डर पर बंद पडी खंड़हरनुमा फैक्ट्री से लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से सर्राफा व्यवसायी से लूटे गये आभूषण करीब 1 किलो 50 ग्राम सफेद धातु बरामद हुई। लूट की घटना में शामिल दूसरी मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से बरामद की गयी। थाना लोहता में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
एडीसीपी सरवणन टी ने आगे बताया कि इन आरोपियों पर पहले से ही कई थानों पर मुकदमा दर्ज किए गए हैं। इन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि ये सभी युवा हैं, जल्दी अमीर बनने के चक्कर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में चौबीस घंटे में गिरी मोदी-योगी की होर्डिंग : एक कुंतल से ज्यादा वजन, बड़ा हादसा टला
Also Read
17 Nov 2024 08:32 PM
प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रगति कार्यों की समीक्षा और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। और पढ़ें