उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की अलर्ट मोड पर हैं। एसपी भी बॉर्डर का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा...
Lakhimpur Kheri News : भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, जानें क्या है मामला...
Dec 30, 2024 10:44
Dec 30, 2024 10:44
- खुली सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त और जांच बढ़ाई जाएगी।
- नेपाल के अधिकारियों और आम नागरिकों को महाकुंभ में आने का औपचारिक निमंत्रण।
बैठक में इन मुूद्दों पर चर्चा
एसपी ने गौरीफंटा चेक पोस्ट पर स्थित कवच आउट पोस्ट परिसर में नेपाल के अधिकारियों SSB, कस्टम, वन विभाग, इमीग्रेशन और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले नेपाल के नागरिकों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करना है। बैठक में तय किया गया कि बॉर्डर पर हेल्प डेस्क का संचालन किया जाएगा। साथ ही भारत नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जंगल, नदी और पगडंडी मार्गों पर नियमित चेकिंग की जाएगी।
कवच पोस्ट पर विशेष निगरानी
खुली सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त और जांच बढ़ाई जाएगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान की जाएगी। नेपाल और भारतीय अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ने पर जोर किया गया।
प्रमुख अधिकारी और एजेंसियां शामिल रहीं
बैठक में SSB, 39वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेश शर्मा, नेपाल एपीएफ 34वीं बटालियन के कमांडेंट दल बहादुर पांडे, उप जिलाधिकारी पलिया रत्नाकर मिश्रा, क्षेत्राधिकार पलिया यादवेंद्र यादव, कस्टम अधिकारी एके तिवारी, वन क्षेत्राधिकार विकास वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसपी ने नेपाल राष्ट्र के प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों को महाकुंभ में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया है।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें