लखनऊ विकास प्राधिकरण : सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा  था काम
UPT | सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण सील। 

Jan 04, 2025 21:24

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक अवैध निर्माण सील किया। 

Jan 04, 2025 21:24

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक अवैध निर्माण सील किया। 

1300 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि संदीप सिंह व अन्य लोग मुजफ्फरनगर घुसवल के महमूदपुर में भूखण्ड संख्या-ए-7 पर लगभग 1300 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे थे। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास कराया गया था। 



एडीए से पास नहीं था नक्शा
जोनल अधिकारी ने बताया कि इस अवैध निर्माण को न्यायालय ने सील करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया।

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें