सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 17 की रजिस्ट्री और पांच के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड, 81 मामले निस्तारित 

एलडीए में 17 की रजिस्ट्री और पांच के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड, 81 मामले निस्तारित 
UPT | सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे।

Jan 04, 2025 21:24

लखनऊ विकास प्राधिकरण में शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे आयोजित हुआ। इस दौरान 17 प्लॉटों की रजिस्ट्री और पांच को फ्री होल्ड किया गया।

Jan 04, 2025 21:24

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे आयोजित हुआ। इस दौरान 17 प्लॉटों की रजिस्ट्री और पांच को फ्री होल्ड किया गया। दो लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। नामांतरण को लेकर 35 फाइलों में आ रही समस्याओं को भी दूर किया गया। इसके अलावा अभियंत्रण के 15 मामलों का निस्तारण हुआ। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित कुल 81 फाइलों का निस्तारण किया गया। 

उपाध्यक्ष ने किया लंबित मामलों का निस्तारण
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए उपाध्यक्ष ने खुद लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही संपादित कराई। प्रस्तुत सभी लंबित फाइलों का निस्तारण करवाया। इसके अंतर्गत रिफंड के दो, रजिस्ट्री के 17, फ्री-होल्ड के पांच, नामांतरण के 35 और अभियंत्रण की 22 पत्रावलियों शामिल हैं।
 


फाइलों के साथ अधिकारी हुए उपस्थित
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुए इस आयोजन में समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक और अभियंता अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ पारिजात सभागार में उपस्थित हुए। 

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें