ई-ऑक्शन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खोली गई थी। इच्छुक लोगों ने पंजीकरण कराकर नीलामी में भाग लिया। नीलामी के दौरान कुछ सम्पत्तियों की कीमतों में तीन गुना से अधिक वृद्धि देखी गई।
एलडीए के ई-ऑक्शन में खरीदारों के बीच होड़ : 450 करोड़ में बिकी 59 संपत्तियां, तीन गुना से अधिक लगी बोली
Jan 11, 2025 19:29
Jan 11, 2025 19:29
11 नवंबर से जनवरी तक चला पंजीकरण
ई-ऑक्शन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खोली गई थी। इच्छुक लोगों ने पंजीकरण कराकर नीलामी में भाग लिया। नीलामी के दौरान कुछ संपत्तियों की कीमतों में तीन गुना से अधिक वृद्धि देखी गई। उदाहरण के तौर पर, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में स्थित एक आवासीय भूखंड, जिसकी आरंभिक कीमत 1.33 करोड़ रुपये थी, वह 4.48 करोड़ रुपये में बिका।
संपत्तियों का प्रचार-प्रसार और साइट विजिट
ई-ऑक्शन में भाग लेने वालों को लुभाने के लिए एलडीए ने संपत्तियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इसके अलावा, प्राधिकरण के अभियंताओं और कर्मचारियों ने इच्छुक खरीदारों को साइट विजिट भी करवायी। यह पहल खरीदारों को सम्पत्तियों की बेहतर जानकारी देने और निर्णय लेने में मददगार साबित हुई। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि ई-ऑक्शन में सफल रहे सभी आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इससे खरीदार बिना किसी विलंब के अपनी योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकेंगे।
सिंगल विंडो सिस्टम से होगा मानचित्र स्वीकृत
आवंटियों द्वारा खरीदी गई सम्पत्तियों पर प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए मानचित्र और अन्य स्वीकृतियां सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जाएंगी। यह प्रक्रिया खरीदारों के लिए सुविधाजनक होगी और उनकी परियोजनाओं को तेजी से शुरू करने में मदद करेगी।
गोमती नगर विस्तार बना आकर्षण का केंद्र
गोमती नगर विस्तार, खासतौर पर सेक्टर-4, नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण साबित हुआ। यहां की संपत्तियों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आवासीय भूखंडों की ऊंची बोली इस क्षेत्र की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।
ई-ऑक्शन के प्रमुख बिंदु
- कुल 325 संपत्तियां सूचीबद्ध, जिनमें से 59 संपत्तियां बिकीं।
- गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के आवासीय भूखण्डों पर जमकर लगी बोली, 1.33 करोड़ का भूखण्ड 4.48 करोड़ में बिका।
- सीबीडी योजना में लगभग 11 करोड़ का भूखण्ड 15.35 करोड़ में बिका, एक को छोड़कर फाइन डाइन के सभी भूखण्ड बिके।
- बसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड 100 करोड़ में बिका, लोगों को बड़ी संख्या में मिलेगी आवासीय सुविधा।
- नीलामी से 450 करोड़ रुपये की आय।
- गोमती नगर विस्तार में भूखंडों की सबसे अधिक मांग।
- सिंगल विंडो सिस्टम से परियोजनाओं के लिए स्वीकृतियां।
- सफल आवंटियों को जल्द आवंटन पत्र जारी करने का आश्वासन।
Also Read
11 Jan 2025 09:15 PM
महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें