Lucknow News : डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से बकाया वसूल करेगा लेसा, 26 डिवीजनों में 15 नवंबर से चलाया जाएगा अभियान

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से बकाया वसूल करेगा लेसा, 26 डिवीजनों में 15 नवंबर से चलाया जाएगा अभियान
UPT | डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से बकाया वसूल करेगा लेसा।

Nov 05, 2024 14:43

डिफॉल्टरों की सूची तैयार कर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया राशि का मूलधन जमा कराया जाएगा। जो उपभोक्ता बिल नहीं भरेंगे, उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Nov 05, 2024 14:43

Lucknow News : बिजली वितरण विभाग लेसा (लखनऊ इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑथोरिटी) ने 15 नवंबर से डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से बकाया वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। डिफॉल्टरों की सूची तैयार कर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया राशि का मूलधन जमा कराया जाएगा। जो उपभोक्ता बिल नहीं भरेंगे, उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने अभियंताओं को निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो, और वसूली प्रक्रिया को नियमों के अनुसार संचालित किया जाए।

चारों जोन में तीस हजार उपभोक्ता डिफॉल्टर
मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह ने बताया की राजधानी के चारों जोन में करीब तीस हजार उपभोक्ता डिफॉल्टर सूची में हैं, जिन पर लाखों रुपये का बकाया है। इनसे बकाया वसूली के लिए नवंबर से अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक डिवीजन में डिफॉल्टरों की पहचान और कार्यवाही की जिम्मेदारी जूनियर इंजीनियर (जेई) और सहायक अभियंता (एसडीओ) को दी गई है, जो उपकेंद्र अधिकारियों के सहयोग से यह कार्य करेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार कई उपभोक्ता बकाया राशि जमा किए बिना अपने मकान बेचकर चले गए हैं या स्थानांतरण कर चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर नियम के तहत बकाया राशि वसूली जाएगी।    



ओटीएस योजना के तहत की जाएगी वसूली 
प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत का कहना है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में शामिल कर मूल धनराशि वसूल की जाएगी और जो भुगतान नहीं करेगा उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए राजस्व विभाग के साथ समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया जिन क्षेत्रों में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है, उनमें ऐशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज, कानपुर रोड, आलमबाग, रेजीडेंसी, डालीगंज, खदरा, महानगर, चिनहट और बीकेटी शामिल हैं। इसके अलावा सेस जोन के मुंशीपुलिया, इंदिरानगर, और रहीमनगर में भी ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है।

Also Read

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा- अपने ढंग से काम की मिलेगी आजादी, दानिश अंसारी बोले- अच्छी नीयत से किया काम

5 Nov 2024 04:23 PM

लखनऊ यूपी मदरसा एक्ट : मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा- अपने ढंग से काम की मिलेगी आजादी, दानिश अंसारी बोले- अच्छी नीयत से किया काम

दानिश आजाद अंसारी ने सर्वोच्च न्यायालय के 'उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004' की संवैधानिक वैधता बरकरार रखने के निर्णय पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आज फैसला आया है, उसके अनुरूप न्यायालय ने जो भी दिशा-निर्देश दिए हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उसका पालन करेगी। और पढ़ें