चयनित होने के एक साल बाद भी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। नियुक्ति के लिए बीते एक साल से आंदोलनरत अभ्यर्थियों की अभी तक सुध नहीं ली गई है।
LT Grade Teacher Recruitment : एक साल में पचास बार धरना-प्रदर्शन, नहीं मिली नियुक्ति
Jul 11, 2024 14:09
Jul 11, 2024 14:09
- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तीसरे भी डटे रहे अभ्यर्थी
- आमरण अनशन की दी चेतावनी
निदेशक ने पल्ला झाड़ा
अभ्यर्थी जय चन्द ने गुरुवार को कहा कि नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव को ज्ञापन दिया। निदेशक ने शासन की ओर से ही निर्णय लिए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के राजकीय इंटर कॉलेज में 435 प्रवक्ताओं के पद पर अभी तक नियुक्ति नहीं की गई है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक करीब 50 बार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया है।
एक साल से दर-दर भटक रहे
प्रयागराज से आए अंजनी कुमार पांडेय का कहना है कि परिणाम जारी होने के एक वर्ष बाद भी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे हैं। शासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम आमरण अनशन को बाध्य होंगे। गणेश का कहना है कि अधिकारियों से कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
सीएम योगी से नियुक्ति की गुहार
आशीष सिंह ने कहा अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्योति मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मानसिक और सामाजिक शोषण हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाने की गुहार लगाई है।
Also Read
27 Dec 2024 01:57 AM
उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी हो गया है। इस बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी... और पढ़ें