नवाचारों की साक्षी रही भर्ती परीक्षा : शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए बनी मॉडल, निष्पक्षता का बना उदाहरण

शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए बनी मॉडल, निष्पक्षता का बना उदाहरण
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 21, 2024 15:54

उत्तर प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रबंध सुनिश्चित किये थे...

Nov 21, 2024 15:54

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रबंध सुनिश्चित किये थे। इन उपायों में तकनीकी सहायता, गोपनीयता के पुख्ता इंतजाम और एआई का प्रभावशाली उपयोग शामिल है, जिसने नकल माफिया और साल्वर गैंग के सभी प्रयासों को विफल कर दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सीएम योगी ने परीक्षा में उत्तीण अभ्यार्थियाें को शुभकामनाएं दी हैं। 

प्रश्नपत्रों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था
इस परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। एआई की मदद से 15,000 प्रश्नों का एक व्यापक प्रश्न बैंक तैयार किया गया था, जिसे परीक्षा के दौरान रैंडमाइज किया गया। प्रश्नपत्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया। इसमें कठिन, मध्यम और आसान थे। जिसमें 30 फीसदी कठिन, 50 फीसदी मध्यम और 20 फीसद आसान प्रश्न शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एआई सक्षम सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए थे, जिससे सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम और कोषागार की व्यवस्था की गई थी, जिसे सीसीटीवी और GPS से लैस किया गया।



कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई थी परीक्षा
परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्रश्नपत्र की 8 अलग-अलग सीरीज तैयार की गई ताकि अगल-बगल बैठे अभ्यर्थियों को अलग-अलग प्रश्नपत्र दिए जा सकें। नकल माफिया और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए 1541 संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार की गई और इन पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की गई। हर अभ्यर्थी का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें फेशियल रिकग्निशन, बायोमैट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस) और रियल टाइम आधार सत्यापन शामिल था। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित की गई और जनपद व बोर्ड स्तरीय कंट्रोल रूम में लाइव फीड प्राप्त कर परीक्षा की रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई।

परीक्षा का आयोजन और परिणाम
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। कुल 60,244 पदों के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यह परीक्षा 23 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच 1174 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों और उत्तर कुंजी को 11 सितंबर से 19 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया। जहां अभ्यर्थियों से आपत्तियों का स्वागत किया गया। सभी आपत्तियों पर गहन विचार कर आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञों के पैनल से अभिमत प्राप्त किया गया।

अन्य परीक्षाओं के लिए बनी मॉडल
लिखित परीक्षा के बाद OMR आंसर शीट की स्कैनिंग को कड़ी सुरक्षा के साथ संपन्न किया गया। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग की गई। भर्ती की विज्ञप्ति में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार स्कैनिंग के बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के प्रसमान्यीकरण की प्रक्रिया को भी लागू किया गया। इस प्रकार इस परीक्षा ने तकनीकी नवाचारों और सुरक्षा उपायों के माध्यम से शुचिता और पारदर्शिता का एक नया मानक स्थापित किया है, जिससे यह परीक्षा अब अन्य परीक्षाओं के लिए एक मॉडल बन गई है।

सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सीएम योगी ने परीक्षा में उत्तीण अभ्यार्थियाें को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! आगे उन्होंने लिखा कि आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!

Also Read

इनफ्लिबनेट की सेवाएं शिक्षा-शोध को सशक्त बनाने में मददगार, प्रो. मडाली बोली- स्टूडेंड इसका अधिकतम करें इस्तेमाल

21 Nov 2024 06:00 PM

लखनऊ बीबीएयू : इनफ्लिबनेट की सेवाएं शिक्षा-शोध को सशक्त बनाने में मददगार, प्रो. मडाली बोली- स्टूडेंड इसका अधिकतम करें इस्तेमाल

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बृहस्पतिवार को इनफ्लिबनेट (INFLIBNET) की सेवाओं पर व्याख्यान हुआ। इसमें इनफ्लिबनेट की निदेशक प्रो. देविका पी. मडाली ने इसे शिक्षा और शोध के लिए उपयोगी बताया। और पढ़ें