मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास में चोरी का मामला : आरोपित ड्राइवर गिरफ्तार, दो महीने तक छिपाए रखा गया मामला

आरोपित ड्राइवर गिरफ्तार, दो महीने तक छिपाए रखा गया मामला
UPT | मंत्री ओमप्रकाश राजभर

Nov 05, 2024 19:38

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास से चोरी का मामला सामने आया है। चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्की राजभर के बेटे अरविंद का ड्राइवर है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Nov 05, 2024 19:38

Short Highlights
  • मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास से चोरी 
  • मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
  • 2 महीने बाद कराई FIR
Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास से चोरी का मामला सामने आया है। चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्की राजभर के बेटे अरविंद का ड्राइवर है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है। दो महीने तक मंत्री के परिवार पर वारदात को छिपाए रखने का भी आरोप है।

शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ड्राइवर को उसके घर से गिरफ्तार किया, जो चोरी की वारदात के बाद फरार हो गया था। रामजीत अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। सोमवार को अरविंद राजभर के दूसरे ड्राइवर संजय राजभर ने हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इंस्पेक्टर आरके गुप्ता के मुताबिक, FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। अरविंद राजभर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि आरोपी ने तीन करोड़ रुपए नहीं, बल्कि उनके दूसरे ड्राइवर के इलाज के लिए रखे गए 2 लाख 75 हजार रुपए चुराए थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।


जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी
अम्बेडकर नगर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हुसैनगंज पुलिस ने टीम भेजने का निर्णय लिया है। आरोपी को जेल भेजने के बाद उसकी रिमांड के लिए आवेदन किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ, तो आरोपी को पूछताछ के लिए लखनऊ लाया जा सकता है। पुलिस जांच में चोरी की पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।

Also Read

ऋषभ पंत के आने से बदली-बदली नजर आ रही है लखनऊ की टीम, ये है नया स्कवॉड

26 Nov 2024 06:10 PM

लखनऊ Lucknow Super Giants : ऋषभ पंत के आने से बदली-बदली नजर आ रही है लखनऊ की टीम, ये है नया स्कवॉड

लखनऊ ने पंत के बाद सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए खर्च किए। आवेश 9.75 करोड़ रुपये में आए। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाड डेविड मिलर 7.5 करोड़ जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3.4 करोड़ में जुड़े। और पढ़ें