Saharanpur News : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, किन्नर निकली पत्नी

कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, किन्नर निकली पत्नी
UPT | कोतवाली देवबंद।

Nov 26, 2024 22:32

सहारनपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां करीब 20 दिन पहले हुई शादी की दो पक्षों के बीच टूटने की कवायद चल रही थी। पति का आरोप...

Nov 26, 2024 22:32

Saharanpur News : सहारनपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां करीब 20 दिन पहले हुई शादी की दो पक्षों के बीच टूटने की कवायद चल रही थी। पति का आरोप था कि जिससे उसकी शादी हुई वह किन्नर है। जबकि परिजन उसे लड़की ही बता रहे थे। काफी देर तक कोतवाली में इस मामले में दोनों पक्षों में तू तू में में होती रही।



20 दिन पहले हुई थी शादी
नगर के एक मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी की करीब 6 महीने पहले प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। व्यक्ति के पहले से तीन बच्चे हैं। 20 दिन पूर्व नगर के ही एक मोहल्ला निवासी युवती से उसकी दूसरी शादी हुई थी। शादी होने तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन अगले ही दिन से विवाद खड़ा हो गया। जिस कारण युवती को वापस अपने घर लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश

दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे
इस मामले में सोमवार को दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस को बताया कि जिससे उसकी शादी हुई है, वह किन्नर है। जबकि परिजन उसे लड़की बता रहे हैं। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अडिंग हैं। जिस वजह से व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं है। व्यक्ति का कहना है कि उसे किन्नर होने की बात छुपाई गई थी। उसके परिवार के लोगों ने किन्नर होने की बात नहीं बताई और शादी कर दी।

ये भी पढ़ें : गंगा ताल जंगल में लटकता मिला गुमशुदा युवक का शव : 25 को होनी थी शादी, 13 नवंबर से चल रहा था लापता

जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी
 पति ने बताया कि उसे केवल इतना कहा गया था कि उनके लड़की के बच्चे नहीं होंगे जिसके लिए वह तैयार था। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी किन्नर नहीं है। आवाज और चाल ढ़ाल भी उसका लड़कियों वाला है। वह तो बचपन से ही लड़की है पुलिस का कहना है कि युवती की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Also Read

ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

9 Dec 2024 09:26 PM

सहारनपुर सहारनपुर में सड़क हादसा : ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें