Lucknow News : जीआईएस सर्वे में बढ़ा टैक्स का कैम्प में हुआ समाधान, महापौर सुषमा खर्कवाल ने भवन स्वामियों की समस्याएं सुनीं

जीआईएस सर्वे में बढ़ा टैक्स का कैम्प में हुआ समाधान, महापौर सुषमा खर्कवाल ने भवन स्वामियों की समस्याएं सुनीं
UPT | महापौर सुषमा खर्कवाल

Jul 27, 2024 01:57

नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को लगे जीआईएस सर्वे समाधान कैम्प में महापौर सुषमा खर्कवाल ने भवन स्वामियों की समस्याएं...

Jul 27, 2024 01:57

Lucknow News : नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को लगे जीआईएस सर्वे समाधान कैम्प में महापौर सुषमा खर्कवाल ने भवन स्वामियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में जोनवार 163 आपत्तियां प्राप्त हुई। सभी का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अमीनुद्दीन ने बताया कि जीआईएस सर्वे में उनके भवन का वार्षिक मूल्य 35478 रु कर दिया गया। इसे सही कराने के लिए कई दिनों से जोनल कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। मगर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बाद वा.मू. 28917 रु कर दिया गया। इसी तरह बशीरतगंज-गनेशगंज की आमना खातून के भवन का जीआईएस सर्वे के बाद वार्षिक मूल्य 46552 रुपए हो गया था जिसे 9652 रुपए किया गया।

इन सभी भवनों के वार्षिक मूल्य में किया बदलाव 
वहीं संजीव खन्ना के भवन का वार्षिक मूल्य 12960 से वा.मू. 9216 किया गया। किरण मिश्रा सेक्टर सी, राजाजीपुरम वार्ड के भवन का वार्षिक मूल्य 8505 से 6192 रुपए कर दिया गया। जानकी देवी त्रिपाठी के भवन का मूल्यांकन 17280 से 14175 रुपए, आरती कपूर के प्रार्थना पत्र पर वार्षिक मूल्य 8388 से 7020 रुपए, शिव राम यादव के भवन का वार्षिक मूल्य 10080 से 8762 रुपए, ओम प्रकाश के भवन का वार्षिक मूल्य 7516 से वा.मू. 6696 रुपए, कुसुम तिवारी के भवन का वार्षिक मूल्य 41328 से 12600 रुपए, ओम प्रकाश मौर्या, खारिका प्रथम वार्ड के भवन का वार्षिक मूल्य 8424 से 6750 रुपए किया गया।

कार्यक्रम में सीएम भी थे शामिल 
सबसे अधिक जोन-6 और 7 में 36 मामले सामने आए। शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोह भी कारगिल स्मृति वाटिका में आयोजित किया गया था। इसमें सीएम भी शामिल थे। कार्यक्रम लगभग साढ़े 11 बजे तक चला। इस वजह से अधिकारी जीआईएस कैम्प में नहीं पहुंच पाए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट की मौजूदगी रही।

Also Read

बोगस रैकेट के जरिए 285 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, अब रजिस्टर्ड कारोबारी देंगे 2 प्रतिशत टीडीएस

18 Oct 2024 08:41 AM

लखनऊ आयरन स्क्रैप : बोगस रैकेट के जरिए 285 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, अब रजिस्टर्ड कारोबारी देंगे 2 प्रतिशत टीडीएस

आयरन स्क्रैप में जीएसटी चोरी केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी एक गंभीर समस्या है। जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर, राज्य सरकार ने मेटल स्क्रैप को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। और पढ़ें