नेशनल हेल्थ मिशन में एक ही पोस्ट पर होने के बावजूद भी अलग-अलग प्रोग्राम में काम कर रहे कर्मचारियों को समान वेतन नहीं मिल रहा जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए ...
Lucknow News : वेतन विसंगतियों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर लेंगे यह निर्णय
Mar 14, 2024 14:36
Mar 14, 2024 14:36
क्या है मांग
नेशनल हेल्थ मिशन में एक ही पोस्ट पर होने के बावजूद भी अलग-अलग प्रोग्राम में काम कर रहे कर्मचारियों को समान वेतन नहीं मिल रहा जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कुल बजट में 3.5% की वृद्धि साल 2016 में की गई थी लेकिन अभी तक कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियां ठीक नहीं की जा सकी। जिसे लेकर एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा लगातार समय-समय पर अपनी आवाज उठाई गई है।
क्या होगा अगला कदम
एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 और 11 मार्च को भी उत्तर प्रदेश घर में ऑनलाइन डाटा फीडिंग को बंद किया गया था। वहीं, अगर जल्द ही हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाली 18 तारीख से लेकर अगले 10 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में ऑनलाइन फीडिंग को बंद कर दिया जाएगा। बताते चले ऑनलाइन फीडिंग बंद होने की वजह से सरकार के पास इतने दिन का कोई भी आंकड़ा नहीं मौजूद हो पाएगा।
यूपी भर में एक लाख कर्मचारी
एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में एचएम से जुड़े करीब 1 लाख कर्मचारी मौजूदा वक्त में काम कर रहे हैं। सभी एनएचएम के कर्मचारी संविदा पर होते हैं जिस वजह से उन्हें कई सुविधाएं नहीं मिल पाती। वहीं केंद्र सरकार द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए जो बजट में वृद्धि की गई उसका भी अब तक समाधान नहीं किया जा सका है। डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश भर से एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 12 हज़ार लेटर भी सौंपे जा चुके हैं। उनका कहना है कि अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो हम प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे।
Also Read
9 Jan 2025 10:22 PM
राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें