Lucknow News : नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग

नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग
UPT | नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त।  

Jan 09, 2025 22:23

सलेमपुर पतौरा गांव में नगर निगम ने दो करोड़ रुपये की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। यह जमीन प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना अनुमति के कब्जा की गई थी, जहां वे अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रहे थे।

Jan 09, 2025 22:23

Lucknow News : राजधानी के सलेमपुर पतौरा गांव में नगर निगम ने दो करोड़ रुपये की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। यह जमीन प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना अनुमति के कब्जा की गई थी, जहां वे अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रहे थे। नगर आयुक्त और पुलिस की उपस्थिति में कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई। 

कॉलोनी बसाने की थी योजना
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलरों ने तालाब की जमीन पर एक रिहायशी कॉलोनी बसाने की योजना बनाई थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में खसरा संख्या-209/0.443 हेक्टेयर तालाब की भूमि में से 0.126 हेक्टेयर और खसरा संख्या-195/0.253 हेक्टेयर परती जमीन पर कब्जा पाया गया। इसके अलावा, अन्य बंजर और ऊसर जमीनों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई।



बुलडोजर से किया गया ध्वस्त
प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध निर्माण कार्य जैसे बाउंड्रीवाल, सड़क निर्माण आदि किया था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ डीलरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की उपस्थिति में कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

Also Read

सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

9 Jan 2025 10:22 PM

लखनऊ Lucknow News : सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें