किसान आंदोलन : लखनऊ में कारोबार की रफ्तार हो जाएगी धीमी, पंजाब नहीं भेजे जा सकेंगे जरदोजी के लहंगे और साड़ियां

लखनऊ में कारोबार की रफ्तार हो जाएगी धीमी, पंजाब नहीं भेजे जा सकेंगे जरदोजी के लहंगे और साड़ियां
फ़ाइल फोटो | किसान आंदोलन से कारोबार प्रभावित।

Feb 14, 2024 15:33

लखनऊ के व्यापारियों के लिए किसान आंदोलन चिंता का कारण बन सकता है। यहां के बने जरदोजी के लहंगे और साड़ियों की डिमांड देश-विदेश में है लेकिन…

Feb 14, 2024 15:33

Short Highlights
  • लखनऊ से जरदोजी के बने हुए लहंगे साड़ियां और अन्य कपड़ों की सबसे ज्यादा सप्लाई पंजाब में होती है वहीं रास्ता बंद होने की वजह से सप्लाई बाधित है
  • लखनऊ में पंजाब से साइकिलों के छोटे व बड़े पार्ट आते हैं वहीं कपड़ा कारोबारी को भी लुधियाना और जालंधर से सामान लाने में समस्या हो रही 
Lucknow News : किसान आंदोलन बढ़ने के साथ-साथ व्यापार में भी होगी समस्या। दिल्ली एनसीआर में इसका असर ज्यादा व्यापक देखने को मिल रहा है लेकिन राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो यह आंदोलन व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बताते चलें किसान यूनियन और श्रम संगठनों ने संयुक्त रूप से 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। अलग-अलग सेक्टर के कारोबारी और ट्रक एसोसिएशन से जुड़े लोगों की अगर मानें तो प्रतिदिन 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। राजधानी लखनऊ में पंजाब से साइकिलों के छोटे व बड़े पार्ट आते हैं वहीं कपड़ा कारोबारी को भी लुधियाना और जालंधर से सामान लाने में समस्या हो रही है।

व्यापारियों को उठाना पड़ रहा नुकसान 
अगर ऐसी ही स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो लखनऊ और अन्य जिलों में भी व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ से जरदोजी के बने हुए लहंगे साड़ियां और अन्य कपड़ों की सबसे ज्यादा सप्लाई पंजाब में होती है वहीं रास्ता बंद होने की वजह से सप्लाई बाधित है जिसकी वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

25-30 करोड़ का माल होता है सप्लाई 
बताते चलें राजधानी लखनऊ से पंजाब के कई शहरों में हर हफ्ते लगभग 25 से 30 करोड़ का माल सप्लाई होता है लेकिन किसान आंदोलन के चलते अभी तक माल लखनऊ से पंजाब के शहरों में जा नहीं पाया है। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी किसान आंदोलन का व्यापार पर इतना व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन आंदोलन बढ़ने के साथ-साथ समस्याएं भी बढ़ने लगेंगी। फिलहाल यह तो वक्त बताएगा कि आखिर किसानों का यह आंदोलन कब खत्म होता है।

Also Read

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, आंदोलन की तैयारी

8 Jul 2024 01:25 PM

लखनऊ यूपी में डिजिटल अटेंडेंस का पहले दिन से विरोध शुरू, शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, आंदोलन की तैयारी

घोसी से लोकसभा सांसद राजीव राय ने इस निर्णय को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके अधिकारी मोटे कमीशन के लिए अनावश्यक सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप को सैकड़ों करोड़ में खरीद कर बेसिक शिक्षा परिषद और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और पढ़ें