लखनऊ के ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार : 60 करोड़ रुपये की किस्त जारी, दो नए पुलों का होगा निर्माण

60 करोड़ रुपये की किस्त जारी, दो नए पुलों का होगा निर्माण
UPT | Symbolic Image

Dec 14, 2024 20:48

लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए दो प्रमुख सड़कों पर गोमती नदी के समानांतर दो नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है। शासनादेश के मुताबिक, आवास विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को 60 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है, जिससे इन पुलों का निर्माण अब तेजी से होगा।

Dec 14, 2024 20:48

Short Highlights
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण को 60 करोड़ रुपये की किस्त जारी
  • तेजी से होगा अब इन पुलों का निर्माण
  • पहले फेज का काम पूरा
     
Lucknow News : लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए दो प्रमुख सड़कों पर गोमती नदी के समानांतर दो नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है। शासनादेश के मुताबिक, आवास विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को 60 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है, जिससे इन पुलों का निर्माण अब तेजी से होगा। अगले डेढ़ साल में इन पुलों का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे बसंतकुंज से शहीद पथ तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर का रास्ता साफ हो जाएगा।

दिसंबर 2025 तक पूरा होगा काम
आईआईएम रोड से किसान पथ तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर का काम अब हनुमान सेतु के पास शुरू हो चुका है। यह हिस्सा योजना के दूसरे फेज में आता है और इसका काम दिसंबर 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद, अगले साल आईआईएम रोड से गोमती नगर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें आईआईएम रोड से पक्का पुल तक की यात्रा अब सुगम हो गई है।


पहले फेज का काम पूरा
आईआईएम रोड से किसान पथ तक करीब 28 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर के पहले फेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अब दूसरे फेज के तहत हनुमान सेतु के पास पिलर बनाने का काम शुरू हो गया है। इस क्षेत्र में पाइलिंग और खोदाई का कार्य तेजी से जारी है। इस फेज में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा, जो झूलेलाल घाट से जुड़ेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने से हर दिन लगभग एक लाख लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

चार फेज में होना है काम 
गोमती नदी के दोनों तट पर करीब 28 किलोमीटर लंबी चार लेन ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण का कार्य चार फेज में किया जा रहा है। पहले फेज का काम आईआईएम रोड से पक्का पुल तक नदी के एक तट पर पूरा हो चुका है। अब दूसरे फेज में पक्का पुल से पिपराघाट तक, तीसरे फेज में पिपराघाट से शहीद पथ तक और चौथे फेज में किसान पथ तक निर्माण किया जाएगा। दूसरे फेज में निशातगंज हनुमान सेतु, कुकरैल और डालीगंज की ओर काम तेजी से चल रहा है।

परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट
आवास विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार राय ने इस परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट पास किया है, जिससे इन दो पुलों का निर्माण और तेज गति से किया जाएगा। इस बजट से काम की रफ्तार को और बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रीन कॉरिडोर का कार्य जल्द पूरा होगा।

Also Read

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

14 Dec 2024 10:05 PM

लखनऊ नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें