नीट परीक्षा में टॉप करने वाले मदरसा छात्र-छात्राओं को ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर में सम्मानित किया गया।
UP News : नीट में टॉप करने वाले मदरसा छात्र सम्मानित
Jul 02, 2024 00:53
Jul 02, 2024 00:53
- अब्दुल कादिर ने दोबारा की परीक्षा कराने की वकालत
- छात्र-छात्राओं को शाहीन अकादमी का मॉडल अपनाने की सलाह
दोबारा कराई जाए नीट परीक्षा
इस दौरान शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अब्दुल कादिर ने 'उत्तर प्रदेश टाइम्स' से बाचतीच में कहा कि मेधावी मदरसा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का अच्छा माहौल दिया गया। जिससे वह नीट परीक्षा क्रैक करने में कामयाब हुए। अकादमी में पढ़ने वाले इन मदरसा छात्रों को आगे कैसी तैयारी करनी चाहिए, इसकी सलाह भी दी गई है। कादिर ने नीट पेपर लीक को लेकर कहा कि कोर्ट तय करने कि दोबारा परीक्षा होगी या नहीं। उनका मानना है कि शार्ट कट के जरिए आगे जाने वाले स्टूडेंट्स को रोकने के लिए नीट परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए। जिससे मेहनत करने वाले बच्चे आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे यह परीक्षा क्रैक नहीं कर पाए हैं, बिल्कुल भी निराश न हों और अपनी तैयारी जारी रखें। अगर दोबारा परीक्षा होती है तो हम भी इसके लिए तैयार हैं।
अकादमी के 20 बच्चों को मिली नीट में कामयाबी
मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि इस साल अकादमी के करीब 20 बच्चों ने नीट परीक्षा क्रैक की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। कहा, जो बच्चे इस साल परीक्षा क्रैक नहीं कर पाएं वे तैयारी जारी रखें। नीट परीक्षा में कामयाबी पाने के लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को शाहीन अकादमी का मॉडल अपनाने की सलाह दी।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें