ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हमारा कहना है कि महाकुंभ में स्नान करके जाइए और इसका पूर्ण लाभ प्राप्त करिए। समाजवादी पार्टी के मुखिया से भी मैं कहना चाहता हूं कि आप भी लिए पुण्य प्राप्त करिए पाप को धोइए।
महाकुंभ की तैयारियों पर बयानबाजी तेज : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव-राहुल गांधी के लिए कह डाली ये बात
Dec 29, 2024 17:40
Dec 29, 2024 17:40
महाकुंभ में आने वाले हर सनातनी का स्वागत
डिप्टी सीएम ने रविवार को अपने बयान में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश तेजी से देश में आगे बढ़ रहा है। सड़क, स्कूल, अस्पताल जो भी नागरिक सुविधाए हैं, उनको जन-जन तक पहुंचने में हमारी सरकार ने सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जहां तक महाकुंभ का सवाल है, इसमें पूरी दुनिया के सनातन धर्म के मानने वाले लोग आते हैं। सरकार सबका हृदय से स्वागत करती है।
राहुल और अखिलेश यादव भी लगाएं डुबकी
ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हमारा कहना है कि महाकुंभ में स्नान करके जाइए और इसका पूर्ण लाभ प्राप्त करिए। समाजवादी पार्टी के मुखिया से भी मैं कहना चाहता हूं कि आप भी लिए पुण्य प्राप्त करिए पाप को धोइए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का अवसर सबके लिए पुण्य कमाने का है। इसमें सभी का हम स्वागत करते हैं।
अखिलेश यादव अपने शासन को करें याद
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब आपका शासन काल था, तो वह आपको याद आता होगा। जिस ढंग से बहू बेटियों की आबरू पर हाथ डाला जाता था, हत्यारे सड़क पर घूमते थे। गुंडे, माफिया, बदमाश आम जनता का जीवन मुश्किल कर देते थे। इसे लेकर प्रदेश की जनता कभी भी समाजवादी पार्टी को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2027 में एक बार फिर भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। आप समय-समय पर सवाल उठाते रहते हैं, आप सोचो जब आप जीत जाते हैं तो ईवीएम अच्छी है और जब हारते हैं तो ईवीएम बुरी है। उन्होंने कहा कि आपकी यह दो रंग की चाल, उत्तर प्रदेश की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।
अखिलेश यादव बोले- कुंभ में बिना निमंत्रण के आते हैं लोग
इसस पहले अखिलेश यादव ने रविवार का पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता है। लोग आस्था के कारण खुद ही कुंभ में आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। हमने पढ़ा है कि लोग आते हैं। ऐसे आयोजनों में लोग खुद ही शामिल होते हैं। क्या कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों लोगों को आमंत्रित किया जाता है? यह सरकार अलग है।
सरकार को कठघरे में खड़ा करना हमारी जिम्मेदारी
अखिलेश यादव ने कहा कि जब सपा सरकार में कुंभ हुआ था, तब उसकी स्टडी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने की थी। कुंभ अच्छा सम्पन्न हो, इसके लिए सपा हर सहयोग के लिए तैयार है। लेकिन, अभी तक बिजली, ब्रिज का काम अधूरा है। सरकार को कठघरे में खड़ा करने की हमारी जिम्मेदारी है।
Also Read
1 Jan 2025 01:39 PM
पल्लवी पटेल ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि प्राविधिक शिक्षा के छात्रों और शिक्षकों के हितों के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार न केवल विभाग की छवि खराब करता है, बल्कि छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को भी प्रभावित कर... और पढ़ें