महाकुंभ अग्निकांड : विपक्ष के आरोपों पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले- सनातन को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते विरोधी

विपक्ष के आरोपों पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले- सनातन को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते विरोधी
UPT | उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।

Jan 20, 2025 13:12

महाकुंभ में गीता प्रेस कैंप में रविवार को आग की घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया दिया है।

Jan 20, 2025 13:12

Lucknow News : महाकुंभ में गीता प्रेस कैंप में रविवार को आग की घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा सनातन के खिलाफ बोलता है। वह सनातन को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। अग्निशमन विभाग ने बहुत बढ़िया काम किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूरी तैयारी
उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की पूरी तैयारी है। चुनाव प्रचार में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल के भाजपा की तरफ से हमला कराये जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के सामने पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है। इसलिए अरविंद केजरीवाल अब ऐसे उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।



महाकुंभ अग्निकांड पर कांग्रेस के गंभीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार की सुरक्षा के इंतजाम के दावों पर सवाल उठाये थे। उन्होंने सरकार पर महाकुंभ को एक इवेंट बनाने और आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की बंदरबांट कर श्रद्धालुओं की जान खतरे में डाल दी गई। टेंटों में लगी आग को प्रशासनिक असफलता करार दिया।

अखिलेश यादव ने महाकुंभ अग्निकांड पर कही ये बात 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि महाकुंभ मेले में लगी आग घटना पर सरकार जरूरी कदम उठाए। इस घटना का संज्ञान लेने के साथ आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।  

गैस सिलेंडर में रिवास से लगी थी आग
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 सिथ्ज्ञत मोरी मार्ग पर रविवार शाम गीता प्रेस के शिविर में छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते गैस रिसाव के कारण आग लग गई थी। थोड़ी ही देर में आग के विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में करीब 200 टेंट आ गए। पुलिस,​ अग्निशमन एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की सतर्क टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पर लिया था। 

Also Read

गेटों की मरम्मत को एएसआई की हरी झंडी, 6.17 करोड़ मंजूर, इंटेक कंजर्वेशन इंस्टीट्यूट को सौंपी गई जिम्मेदारी

20 Jan 2025 03:38 PM

लखनऊ छोटा इमामबाड़ा : गेटों की मरम्मत को एएसआई की हरी झंडी, 6.17 करोड़ मंजूर, इंटेक कंजर्वेशन इंस्टीट्यूट को सौंपी गई जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि अपनी भव्यता और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध छोटे इमामबाड़े की रंगत संवारने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसके तीनों गेटों की मरम्मत के लिए 6.17 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। मरम्मत कार्य को ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण ... और पढ़ें