UP News : मुख्य सचिव ने दी हिदायत, गंगा-यमुना में किसी भी हाल में दूषित जल नहीं हो प्रवाहित

मुख्य सचिव ने दी हिदायत, गंगा-यमुना में किसी भी हाल में दूषित जल नहीं हो प्रवाहित
UPT | मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महाकुंभ मेला शीर्ष समिति की 17वीं बैठक संपन्न।

Jan 08, 2025 21:17

प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 17वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाकुंभ मेला की सुव्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, जल संरक्षण और विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Jan 08, 2025 21:17

Lucknow News : प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 17वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाकुंभ मेला की सुव्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, जल संरक्षण और विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए और महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से काम करने की अपील की।

गंगा और यमुना में जल प्रदूषण पर नियंत्रण
मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में सबसे पहले गंगा और यमुना नदियों में दूषित जल के प्रवाह को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुंभ मेला के दौरान इन नदियों में किसी भी प्रकार का प्रदूषित जल न बहने पाए। इसके लिए पूरी तरह से निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार जल के गुणवत्ता परीक्षण किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि नदियों के जल को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए।



साफ-सफाई और जनसुविधाओं के लिए विशेष ध्यान
मुख्य सचिव ने अयोध्या में बनने वाली टेंट सिटी और रैन बसेरों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर इन क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा, प्रयागराज और अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थित सार्वजनिक टॉयलेट्स को साफ और उपयोग के योग्य बनाए रखने की बात कही। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन सार्वजनिक सुविधाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति
बैठक में कई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रस्तावों पर चर्चा की गई, और कुल 5358.28 लाख रुपये की लागत के छह प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें प्रमुख रूप से प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 780.65 लाख रुपये के दो प्रस्ताव, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 1379 लाख रुपये के एक संशोधित प्रस्ताव, गृह विभाग के 1302.73 लाख रुपये के एक प्रस्ताव और परिवहन निगम के 1895.90 लाख रुपये के दो प्रस्ताव शामिल हैं। इन प्रस्तावों के तहत विभिन्न कार्यों जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण, विद्युत आपूर्ति, मार्ग प्रकाश, अस्थाई चौकियां, पीए सिस्टम और अन्य जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई।

सोशल मीडिया पर नियंत्रण
बैठक में सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं और दुष्प्रचार को नियंत्रित करने के लिए भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। आईआईटी कानपुर को 70 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया ताकि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निगरानी रखी जा सके और झूठी खबरों के प्रसार को रोका जा सके। यह कदम खासतौर पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार
महाकुंभ मेला के दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा अयोध्या में 400 व्यक्तियों के लिए टेंट सिटी और 3000 व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1379 लाख रुपये के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इस कदम से श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन धनराशि आवंटित
इसके अतिरिक्त, अन्य जिलों जैसे लखनऊ, मीरजापुर, चित्रकूट और भदोही में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 710.65 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई। इन जिलों में विद्युत सजावट, मार्ग प्रकाश, डार्क जोन में प्रकाश, वाल पेंटिंग, रंगाई-पुताई और अस्थाई चौकियों का निर्माण किया जाएगा।

पुलिस प्रदर्शनी और परिवहन व्यवस्थाएं
बैठक में महाकुंभ मेला के दौरान पुलिस प्रदर्शनी आयोजित करने और जनता को जागरूक करने के लिए 1302.73 लाख रुपये के पुनरीक्षित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा शटल बसों और निःशुल्क ई-बसों के संचालन के लिए 1751.90 लाख रुपये और 144 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, एडीजी एल एण्ड ओ अमिताभ यश, सचिव गृह राजेश कुमार, और यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और बांदा, प्रयागराज, लखनऊ, चित्रकूट, मीरजापुर के मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारीगण भी बैठक में शामिल हुए।

Also Read

 22.1 प्रतिशत मरीज एक साल में गंवा बैठे जान, कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष, केजीएमयू की रिपोर्ट में खुलासा

9 Jan 2025 11:42 AM

लखनऊ Heart Attack : 22.1 प्रतिशत मरीज एक साल में गंवा बैठे जान, कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष, केजीएमयू की रिपोर्ट में खुलासा

हार्ट अटैक से होने वाली कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष शामिल थे। इस्केमिक हार्ट डिजीज पुरुषों में मौत का मुख्य कारण रही। वहीं, महिलाओं में वॉल्व संबंधी बीमारियां, जन्मजात हृदय दोष, संक्रमण और हृदय मांसपेशियों के मोटापे से जुड़ी बीमारियां ज्यादा घातक साबित हुईं। और पढ़ें