Lucknow News : कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ मौलाना कल्बे जवाद का विरोध प्रदर्शन

कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ मौलाना कल्बे जवाद का विरोध प्रदर्शन
UPT | विरोध प्रदर्शन पर बैठे मौलाना कल्बे जवाद

Nov 19, 2024 17:05

प्रदर्शन के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मौलाना के पहुंचने से पहले ही थाना ठाकुरगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कल्बे जवाद को प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का मौलाना को आश्वासन दिया।

Nov 19, 2024 17:05

Lucknow News : शहर में वक्फ जमीनों पर कब्जे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित कर्बला अब्बास बाग की पवित्र भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में मंगलवार को प्रमुख शिया धर्मगुरु और इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कर्बला की पवित्र भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया। मौलाना ने अवैध निर्माणों को तत्काल ध्वस्त करने की मांग की। शिया धर्मगुरु ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।



भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
प्रदर्शन के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मौलाना के पहुंचने से पहले ही थाना ठाकुरगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कल्बे जवाद को प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का मौलाना को आश्वासन दिया। हालांकि इससे पहले भी कई बार मौलाना इस जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन, उनको आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल दिया गया।

वक्फ जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जे जारी
गौरतलब है कि मौजूदा समय में वक्फ को लेकर केंद्र सरकार में काफी गहमागहमी का माहौल है। लेकिन, इससे इतर राजधानी लखनऊ में वक्फ की जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जे कर लोगों के निर्माण जारी है। इसके चलते मौलाना समेत समुदाय में रोष व्याप्त है।

Also Read

प्रो. यूवी किरण बनीं कार्यवाहक कुलसचिव, भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को किया था निलंबित

19 Nov 2024 06:20 PM

लखनऊ अंबेडकर विश्वविद्यालय : प्रो. यूवी किरण बनीं कार्यवाहक कुलसचिव, भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को किया था निलंबित

डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रजिस्ट्रार को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को प्रो. यूवी किरण को कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया गया। और पढ़ें