बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कांग्रेस सहित अन्य जातिवादी दलों पर तीखा हमला बोला।
मायावती का कांग्रेस पर हमला : कहा- 'बुरे दिनों में ही याद आते हैं दलित',पार्टी को बताया आरक्षण विरोधी
Sep 23, 2024 13:33
Sep 23, 2024 13:33
मायावती का कांग्रेस पर हमला
मायावती ने कहा कि अब तक हुए राजनीतिक घटनाक्रमों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और अन्य जातिवादी दल सिर्फ अपने संकट के समय दलितों का सहारा लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जब इन दलों के बुरे दिन आते हैं, तभी उन्हें दलितों को मुख्यमंत्री या संगठन के प्रमुख पदों पर बैठाने की याद आती है। लेकिन जब उनके अच्छे दिन लौट आते हैं, तो वे इन दलित नेताओं को दरकिनार कर देते हैं और उनके स्थान पर जातिवादी नेताओं को प्रमुख पदों पर बैठा देते हैं। मायावती ने हरियाणा की ताजा स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी दलित नेताओं के साथ यही हो रहा है।
दलित नेताओं को बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर अलग होने की सलाह6. इसके इलावा, कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियाँ शुरू से ही इनके आरक्षण के भी विरूद्ध रही हैं। श्री राहुल गाँधी ने तो विदेश में जाकर इसको खत्म करने का ही एलान कर दिया है। ऐसी संविधान, आरक्षण व SC, ST, OBC विरोधी पार्टियों से ये लोग जरूर सचेत रहें। 6/6
— Mayawati (@Mayawati) September 23, 2024
मायावती ने दलित नेताओं से अपील की कि वे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के मार्गदर्शन का पालन करें और ऐसे अपमानजनक हालात से खुद को दूर रखें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश के कमजोर वर्गों के आत्म-सम्मान के लिए अपने केंद्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसी से प्रेरित होकर, मैंने भी सहारनपुर जिले में दलित उत्पीड़न के मामले में हुए अन्याय के विरोध में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे में दलित नेताओं को भी अपने स्वाभिमान के लिए जातिवादी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को इन पार्टियों से दूर रखने के लिए आगे आना चाहिए। दलितों को बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए।
कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप
मायावती ने कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियों पर आरक्षण के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में आरक्षण को खत्म करने की बात कहकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे एससी, एसटी और ओबीसी के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों से अपील की कि वे ऐसी संविधान और आरक्षण विरोधी पार्टियों से सावधान रहें।
Also Read
22 Nov 2024 08:27 PM
शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें