Lucknow News : मोहनलालगंज में फसल की रखवाली करने गए किसान का गला रेता, हालत गंभीर

मोहनलालगंज में फसल की रखवाली करने गए किसान का गला रेता, हालत गंभीर
UPT | मोहनलालगंज में किसान का गला रेता।

Dec 29, 2024 16:28

मोहनलालगंज में खेत गए किसाा का शनिवार रात धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Dec 29, 2024 16:28

Lucknow News : राजधानी से सटे मोहनलालगंज के दिवानगंज गांव में शनिवार रात एक किसान का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। किसान अरुण कुमार शनिवार रात अपने खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो रविवार सुबह उनकी पत्नी सुमन ने फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था।

किसान की हालत गंभीर
पत्नी के खेत में पहुंचने पर अरुण लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़े मिले। उनका गला कटा हुआ था। यह देख सुमन की चीख निकल पड़ी, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को नाजुक हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अरुण कुमार के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है।



गांव के लोगों पर हमले का आरोप
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से किसान का मोबाइल और पैसा गायब है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Also Read

घर का कर सकेंगे व्यवसायिक इस्तेमाल, एलडीए नियमावली में कर रहा संशोधन, नक्शा पास कराने की श्रेणियों में बदलाव

1 Jan 2025 11:23 AM

लखनऊ Lucknow News : घर का कर सकेंगे व्यवसायिक इस्तेमाल, एलडीए नियमावली में कर रहा संशोधन, नक्शा पास कराने की श्रेणियों में बदलाव

नई नियमावली लागू होने के बाद प्लॉट पर 80-90 प्रतिशत भूमि पर निर्माण की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही, अधिक मंजिलें बनाने की छूट भी दी जाएगी। वर्तमान नियमों के अनुसार, लोग केवल 60 प्रतिशत जमीन पर निर्माण कर पाते हैं। और पढ़ें