मेरठ में 24 कैरेट सोना के दाम में 70 रुपये की तेजी आई है। जिसके बाद सराफा बाजार में सोने का भाव 76,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।
Gold-Silvar Price Today : नए साल के पहले दिन सोना-चांदी की कीमत में उछाल, जानें क्या है मेरठ का सराफा भाव...
Jan 01, 2025 17:38
Jan 01, 2025 17:38
- दो दिन से लगातार बढ़ रहे सोने के भाव
- चांदी की कीमतें भी कम होने का नहीं ले रही नाम
- चांदी की कीमत 87 हजार रुपये प्रति किलोग्राम
520.00 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी
मेरठ में मंगलवार को 31 दिसंबर की शाम सराफा बाजार में सोने का भाव 76,880 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। 31 दिसंबर को सोने के दाम में 520.00 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी। इस समय सोना—चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है। हालांकि अभी शादी ब्याह का सीजन शुरू नहीं हुआ है। लेकिन इसके बाद भी लोग ज्वैलरी इत्यादी बनवाकर रख रहे हैं। मेरठ सराफा बाजार में ठंड के बीच सोना चांदी का भाव गरम है।
चांदी की कीमत 87,290 रुपये प्रति किलोग्राम
मेरठ में आज नए साल के पहले दिन चांदी की कीमत में 150 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। मेरठ सराफा बाजार में आज चांदी का भाव 87.290 रुपये प्रति किलोग्राम है। इससे पहले 31 दिसंबर को चांदी का भाव 87,140 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। 31 दिसंबर को चांदी के दाम में 350.00 रुपये की कमी आई थी।
यह भी पढ़ें : Privatization of electricity in UP : निजीकरण के विरोध में आज यूपी में बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस
दिसंबर में हाई रहा सोना-चांदी का दाम
दिसंबर माह में सोने की सबसे ज़्यादा कीमत 78,980 रुपये प्रति दस ग्राम रही थी। दिसंबर माह में मेरठ में सोने का सबसे कम दाम 75,720 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। मेरठ में दिसंबर माह में सोने का औसत मूल्य 76,849 रुपये प्रति दस ग्राम था। एक दिसंबर को मेरठ सराफा बाजार में सोने का दाम 77,040 रुपये रहा था। जबकि 31 दिसंबर को माह समाप्ति के दौरान सोने का भाव 76,880 रुपये प्रति दस ग्राम था।
95 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचा चांदी का दाम
दिसंबर माह में चांदी की सबसे ज़्यादा कीमत 95,620 रुपये प्रति किलोग्राम रही थीं। दिसंबर माह में मेरठ सराफा बाजार में चांदी का सबसे कम भाव 87,060 रुपये प्रति दस ग्राम था। मेरठ में रजत की औसत दर 90,553 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मेरठ में एक दिसंबर को चांदी का भाव 90,840 प्रति किलोग्राम पर खुला था। दिसंबर के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को चांदी का भाव 87,140 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था।
Also Read
3 Jan 2025 09:44 PM
आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया। और पढ़ें