वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ नगर निगम ने थर्मल फॉगिंग की जगह कोल्ड फॉगिंग या अल्ट्रा लो वॉल्यूम (यूएलवी) तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर-बॉर्न डिजीज कंट्रोल की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया।
Lucknow News : वायु प्रदूषण नियंत्रित करने को कोल्ड फॉगिंग तकनीक अपनाएगा नगर निगम
Nov 21, 2024 13:11
Nov 21, 2024 13:11
वायु प्रदूषण कम करने में सहायक
कोल्ड फॉगिंग पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि यह वायु प्रदूषण और धुएं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने में सहायक है। इस तकनीक में कीटनाशकों को छोटे-छोटे कणों में बदलकर उच्च दबाव वाली मशीनों के माध्यम से छिड़का जाता है। इसके विपरीत थर्मल फॉगिंग में गर्मी का उपयोग करके धुआं उत्पन्न किया जाता है, जो ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण को और बढ़ा देता है।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होंगी कम
नगर निगम ने कोल्ड फॉगिंग का उपयोग सभी क्षेत्रों में करने की योजना बनाई है। यह तकनीक न केवल वेक्टर नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाएगी, बल्कि वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने में भी मददगार साबित होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव है।
Also Read
21 Nov 2024 06:00 PM
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बृहस्पतिवार को इनफ्लिबनेट (INFLIBNET) की सेवाओं पर व्याख्यान हुआ। इसमें इनफ्लिबनेट की निदेशक प्रो. देविका पी. मडाली ने इसे शिक्षा और शोध के लिए उपयोगी बताया। और पढ़ें