यूपी में समस्त जनपदों में 1.25 लाख आवासों का गृह प्रवेश किया गया। इसके साथ ही लाभार्थियों को आवास की चाबी के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
पीएम आवास योजना : यूपी में 1.25 लाख आवासों में लाभार्थियों को मिला गृह प्रवेश
Sep 18, 2024 22:06
Sep 18, 2024 22:06
लाभार्थियों मिला आवास योजना का लाभ
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके साथ जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा लाभार्थियों ने लिसनिंग मोड में ऑनलाइन प्रतिभाग किया। प्रदेश में कुल 17.70 लाख आवास स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 17.59 लाख आवासों की ग्राउण्डिंग करते हुए 15.86 लाख आवासों को पूर्ण किया जा चुका है, जो कि 90 प्रतिशत है तथा देश में सर्वाधिक है।
केंद्र सरकार कर चुकी है पुरस्कृत
इस अवसर पर निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्य नगरीय विकास अभिकरण की है। जिसे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता से किया जा रहा है। प्रदेश को योजना में उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया जा चुका है।
Also Read
9 Jan 2025 05:34 PM
एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। और पढ़ें