Lucknow News : गणतंत्र दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने देखें सुरक्षा के इंतजाम, बोले- हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रखें नजर

गणतंत्र दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने देखें सुरक्षा के इंतजाम, बोले- हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रखें नजर
UPT | गणतंत्र दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने देखें सुरक्षा के इंतजाम

Jan 25, 2025 21:01

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने सभी डीसीपी और एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Jan 25, 2025 21:01

Lucknow News : राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने सभी डीसीपी और एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बाजार, होटल, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। शनिवार को उन्होंने विधान सभा के सामने आयोजित होने वाली परेड और झंडारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।

परेड स्थल का निरीक्षण 
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर के साथ जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा, जेसीपी क्राइम बबलू कुमार, डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी, 32वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट प्राची सिंह, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह और एसीपी एलआईयू अवधेश चौधरी ने परेड स्थल का निरीक्षण किया।

यातायात डायवर्जन लागू
पुलिस कमिश्नर ने कहा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यातायात और परेड में शामिल होने वालों की व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होगी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने परेड और झंडारोहण कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट योजना साझा करते हुए सभी कर्मियों को अपनी ड्यूटी चार्ट के अनुसार तैनात रहने को कहा।
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

Also Read

27 जनवरी को में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

26 Jan 2025 12:16 PM

लखनऊ Lucknow News : 27 जनवरी को में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जनवरी को राजधानी में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, बालक मोहान रोड पर होगा। और पढ़ें