यूपी में बदला पावर ऑफ अटॉर्नी का नियम : बिल्डरों का खेल खत्म होगा, आप सिर्फ 5 हजार में परिजनों के नाम कर सकेंगे संपत्ति, जानें पूरी खबर

बिल्डरों का खेल खत्म होगा, आप सिर्फ 5 हजार में परिजनों के नाम कर सकेंगे संपत्ति, जानें पूरी खबर
UPT | पावर ऑफ अटॉर्नी नियम

Feb 11, 2024 19:24

राज्य में जमीनों की खरीद फरोख्त बड़े स्तर पर ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' बनाकर की जा रही थी। जिससे सरकार को टैक्स का घाटा हो रहा था और बिल्डर करोड़ों रुपये की कीमत वाली जमीनों को मामूली शुल्क पर पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर...

Feb 11, 2024 19:24

Short Highlights
  • रक्त संबंधों में अब मात्र 5 हजार रुपये के स्टांप शुल्क पर ही संपत्ति का ट्रांसफर हो सकता है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को भारतीय स्टांप (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024 बहुमत से पारित हो गया। इसके तहत यह व्यवस्था की गयी है कि रक्त संबंधों में संपत्ति पांच हजार रुपये के स्टांप शुल्क पर ट्रांसफर किया जा सकता है। विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भारतीय स्टांप (उत्‍तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024 को पारित करने के लिए सदन में अनुरोध किया। जिसके बाद सरकार के पक्ष में बहुमत होने के कारण यह विधेयक सदन से पारित हो गया।

दरअसल, राज्य में जमीनों की खरीद फरोख्त बड़े स्तर पर ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' बनाकर की जा रही थी। जिससे सरकार को टैक्स का घाटा हो रहा था और बिल्डर करोड़ों रुपये की कीमत वाली जमीनों को मामूली शुल्क पर पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेच रहे थे। सरकार का ये दावा है कि इस विधेयक के पास हो जाने से इस पर लगाम लगेगी।  

नियम में क्या है बदलाव?
इसमें यह व्यवस्था की गयी है कि रक्त संबंधों में अब मात्र 5 हजार रुपये के स्टांप शुल्क पर ही संपत्ति का ट्रांसफर हो सकता है। खून के रिश्तों में अब पावर ऑफ अटॉर्नी  के जरिए संपत्ति ट्रांसफर 5,000 रुपये के स्टांप पेपर पर होगा। खून के रिश्तों में पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधू, दामाद, भाई, बहन, पौत्र, पौत्री, नाती और नातिन के बीच ही यह पावर ऑफ अटॉर्नी बनेगा।

इसके अलावा अगर पावर ऑफ अटॉर्नी रक्त संबंधों के बाहर किसी अन्य व्यक्ति के साथ होता है तो पावर ऑफ अटॉर्नी पर सर्किल रेट का 7 प्रतिशत स्टांप शुल्क देना होगा।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें