उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के जनपद गोरखपुर, बहराइच, आजमगढ़, बस्ती, श्रावस्ती, गाजियाबाद, मुरादाबाद, कानपुर नगर, इटावा, अंबेडकरनगर, जालौन, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, महोबा, सिद्धार्थनगर, सुलतानपुर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व प्रयागराज में सुनवाई का आयोजन 27 नवंबर को होगा।
Lucknow News : इस दिन होगी महिला आयोग की विभिन्न जनपदों में जनसुनवाई
Nov 26, 2024 16:36
Nov 26, 2024 16:36
सुबह 11 बजे से शुरू होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के जनपद गोरखपुर, बहराइच, आजमगढ़, बस्ती, श्रावस्ती, गाजियाबाद, मुरादाबाद, कानपुर नगर, इटावा, अंबेडकरनगर, जालौन, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, महोबा, सिद्धार्थनगर, सुलतानपुर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व प्रयागराज में सुनवाई का आयोजन 27 नवंबर को होगा। सुबह 11 बजे संबंधित जनपदों के गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई के बाद महिला बंदी गृहों, बालिका-महिला गृहों व आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी आयोग के पदाधिकारी करेंगे।
जिलों के दौरे पर लगी महिला आयोग की टीम
गौरतलब है कि यूपी में लंबे समय से खाली चल रहे महिला आयोग के दोबारा गठन के बाद से आयोग एक्टिव मोड में आ गया है। प्रदेश में महिलाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों पर आयोग दिशा निर्देश जारी करने के साथ अब जनपदों में जाकर जमीनी हकीकत और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास करने में जुट गया है।
Also Read
26 Nov 2024 08:41 PM
एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि शाहनवाज और आकिब अहमद मलिक ने देवबंद के हॉस्टल नाज मंजिल में किराए पर कमरा लिया था। उन्होंने तब मकान मालिक को बताया कि वह पढ़ने के लिए यहां आए हैं। लेकिन हकीकत सामने आई तो पता चला कि दोनों पढ़ने के बजाय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में युवकों को भर... और पढ़ें