अमेठी हत्याकांड मामले में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा मृतक शिक्षक सुनील कुमार के गांव सुदामापुर पहुंचे। वहां, उन्होंने सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से बात करवाई...
अमेठी हत्याकांड : किशोरी लाल शर्मा पहुंचे रायबरेली, फोन पर राहुल गांधी ने की शिक्षक के पिता से बात
Oct 04, 2024 19:37
Oct 04, 2024 19:37
यह भी पढ़ें- अमेठी हत्याकांड में ऐसा खुलासा कि रूह कांप जाए : व्हाट्सएप पर लिखा 'आज 5 लोग मरेंगे', मंदिर में दर्शन किए और दाग दीं 7 गोलियां
शिक्षक के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी
इस संबंध में जानकारी देते हुए के एल शर्मा ने कहा, "जब से यह घटना हुई है, मैंने राहुल गांधी को इसकी जानकारी दी है। घटना के बाद से मैं परिवार के साथ हूं। मैंने रामगोपाल की बात राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कराई है। के एल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि वह यहां आकर उनसे मिलेंगे।"
मामले पर नज़र रखे हुए अमेठी सांसद
उन्होंने कहा कि यह एक बहुत गंभीर अपराध है। "मैं कल से ही इस परिवार के संपर्क में हूं। मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है, जिसके बारे में मैंने डीएम अमेठी से बात की थी। मैंने मृतकों के पोस्टमार्टम को जल्द से जल्द कराने की भी मांग की।" उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी देने के लिए उन्होंने रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से भी बात की। "राहुल गांधी और मेरा संसदीय क्षेत्र एक ही है, इसलिए हम इस मामले पर नज़र रखे हुए हैं। जबकि प्रदेश की योगी सरकार यह दावा करती है कि कानून व्यवस्था मजबूत है, ऐसे मामले इसकी असली स्थिति को उजागर कर रहे हैं।"
रायबरेली के रहने वाले थे शिक्षक सुनील कुमार
बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय पन्हौना के सहायक शिक्षक सुनील कुमार जिले के शिवरतनगंज कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी मूल निवास स्थान रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर था। पहले वे पुलिस विभाग में सिपाही के रूप में कार्यरत थे, लेकिन बाद में शिक्षक के पद पर उनका चयन हुआ। उनकी तैनाती रायबरेली में थी, लेकिन दिसंबर 2020 में अमेठी में स्थानांतरण होने के बाद, वे यहां किराए के मकान में रहने लगे।
Also Read
21 Nov 2024 10:24 PM
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता को प्राथमिकता दी जा रही है। और पढ़ें